जमुई: बिहार के जमुई में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल (dead body found in the forest) गई. दोनों शव चकाई थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग इलाके से मिली. पुलिस ने पहला शव चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत मंझलाडीह जंगल से जबकि दूसरा शव चकाई थाना क्षेत्र के दुलम्पुर प्रतापपुर के जंगल से बरामद किया है. पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त करने में जुट गई है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Jamui News: महिला समेत 2 लोगों की लाश बरामद, अलग-अलग इलाके की घटना
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बरामद शव पिछले दो-तीन दिनों से जंगली इलाके में पड़ा था. बुधवार की दोपहर जब लकड़ी काटने के लिए स्थानीय लोग मंझलाडीह जंगल की ओर गया तो देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव फेंका हुआ है. शव मिलने की खबर से स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की जानकारी चकाई थाने को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही चकाई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
"स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से दो अज्ञात शव को बरामद किया है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाकर मामले की छानबीन की जा रही है." - अखिलेश प्रसाद, चकाई थानाध्यक्ष
एक माह में जंगल से छह शव मिले : स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक विछिप्त था. जो पिछले कुछ दिनों से गायब था. हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं दूसरे शव को भी स्थानीय लोगों ने लकड़ी काटने के दौरान देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. विदित हो कि पिछले एक माह के अंदर चकाई के जंगली इलाके से आधा दर्जन से अधिक लोगों के शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने से इलाके में दहशत है.