जमुई (झाझा): लाॅकडाउन मे सडकों पर बेवजह दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार विधि व्यवस्था प्रभारी कामेश्वर प्रसाद की अगुवाई मे मुख्य बाजार मे वाहन चेकिंग अभियान लगाकर दर्जनों दो पहिया वाहनों को जब्त किया गया. इस चेकिंग के दौरान वैसे वाहन भी जब्त हुए जिनका घर बाजार में है या फिर रेलवे काॅलनी सहित आसपास के क्षेत्रों मे था.
इधर थानाध्यक्ष सिद्वेश्वर पासवान ने बताया कि लाॅकडाउन में वाहन लेकर बाजार आना जाना सख्त मना है. उन्होंने कहा कि बाजार में अगर आवश्यक काम पड़े, तो वह पैदल ही आकर अपना कामकाज करे. सड़कों पर बेवजह वाहन न चलाए.
लोगों में हड़कंप
थानाध्यक्ष नेये भी कहा कि लाॅकडाउन का लोग पालन करें. ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते चैन को तोड़ सके. बता दें कि इधर बाजार में वाहन चेकिंग अभियान लगने से बेवजह वाहन लेकर बाजार मे घूम रहे लोगों के बीच हड़कंप मच गया है.