ETV Bharat / state

जमुई में नगर निकाय चुनाव के मतगणना के दौरान प्रत्याशियों को पुलिस ने पीटा, केंद्र में मचा बवाल - जमुई केके एम कॉलेज

जमुई के केके एम कॉलेज में जमकर बवाल हुआ है. यहां बनाए गए मतगणना केंद्र में नगर निकाय की काउंटिंग चल रही है. प्रत्याशियों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है. पुलिस ने डंडे से हमला कर दिया. आक्रोशित प्रत्याशी काफी देर तक हंगामा करते रहे. मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने प्रत्याशियों को समझाया बुझाया और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की. ( bihar Municipal Election Result 2022)

Jamui KK M College
Jamui KK M College
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 12:25 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 12:37 PM IST

जमुई में प्रत्याशियों को पुलिस ने पीटा

जमुई: बिहार में नगर निकाय चुनाव की काउंटिंग चल रही है. जमुई में भी मतगणना जारी है. इस बीच यहां पुलिस पर प्रत्याशियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. शहर के केके एम कॉलेज (Jamui KK M College) में बनाए गए मतगणना केंद्र में जमुई नगर परिषद के प्रत्याशियों के साथ सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने मारपीट की है. मारपीट के विरोध में सभी प्रत्याशी एकमत होकर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर मतगणना रोकने की धमकी दे रहे हैं. (Police beat up candidates in Jamui ) (Jamui Municipal Election Result 2022)

पढ़ें-Bihar Municipal Election Result LIVE: नतीजों का आना जारी, 156 निकायों में मतगणना

प्रत्याशियों को पुलिस ने पीटा: प्रत्याशियों के अनुसार मतगणना को लेकर वहां मौजूद पदाधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश करने की बात कही गई थी. प्रत्याशी के साथ पांच और लोग अंदर प्रवेश कर सकते हैं. जिसके बाद सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश कर रहे थे. उसी दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने प्रत्याशियों पर लाठी चार्ज कर दिया. इस घटना में कुछ प्रत्याशियों को चोटें भी आई हैं.

सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग: हालांकि घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक प्रत्याशी 5 लोगों के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं , लेकिन केंद्र में कई आदेश से ज्यादा लोग पहुचं गए. सुरक्षाकर्मी इन लोगों को हटाने का प्रयास कर रहे थे.

"प्रत्याशियों के साथ मारपीट करने का प्रयास नहीं किया गया. पांच को मतगणना केंद्र में प्रवेश करने की इजाजत थी लेकिन काफी संख्या में प्रत्याशी पहुंच गए. सभी को केंद्र से हटाने का प्रयास किया गया."- डॉ. राकेश कुमार,सदर एसडीपीओ

समझाने बुझाने के बाद मामला शांत : पुलिस और प्रत्याशियों के बीच काफी देर तक तीखी नोंक झोक चलती रही. प्रत्याशियों ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. जब तक आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक वह मतगणना केंद्र के अंदर नहीं जाएंगे. उसके बाद मतगणना केंद्र में मौजूद पदाधिकारी सभी प्रत्याशियों को समझाने में लग गए. काफी देर तक हंगामा होता रहा लेकिन अब स्थिति नियंत्रित है.

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी: केकेएम कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में काउंटिंग जारी है. नगर पंचायत सिकंदरा व जमुई नगर परिषद की मतगणना हो रही है. मतगणना को लेकर तीन कक्षों में 14-14 टेबल बनाए गए हैं. हर टेबल पर एक प्रभारी के साथ मतगणना सहयोगी उपस्थित हैं. जबकि हर टेबल पर प्रत्याशी अपना एक गणना कर्मी रख सकते हैं. इसको लेकर उन्हें पहले ही पास निर्गत किया गया है. मतगणना केंद्र में मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण पर प्रतिबंध है. जबकि अभ्यर्थियों के लिए वेटिंग रूम बनाया गया है. मतगणना केंद्र के 100 गज की दूरी पर धारा 144 लाया गया है. साथ ही मतगणना केन्द्र के आस-पास आर्म्स, ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध लगाया गया है.

जमुई में प्रत्याशियों को पुलिस ने पीटा

जमुई: बिहार में नगर निकाय चुनाव की काउंटिंग चल रही है. जमुई में भी मतगणना जारी है. इस बीच यहां पुलिस पर प्रत्याशियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. शहर के केके एम कॉलेज (Jamui KK M College) में बनाए गए मतगणना केंद्र में जमुई नगर परिषद के प्रत्याशियों के साथ सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने मारपीट की है. मारपीट के विरोध में सभी प्रत्याशी एकमत होकर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर मतगणना रोकने की धमकी दे रहे हैं. (Police beat up candidates in Jamui ) (Jamui Municipal Election Result 2022)

पढ़ें-Bihar Municipal Election Result LIVE: नतीजों का आना जारी, 156 निकायों में मतगणना

प्रत्याशियों को पुलिस ने पीटा: प्रत्याशियों के अनुसार मतगणना को लेकर वहां मौजूद पदाधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों को मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश करने की बात कही गई थी. प्रत्याशी के साथ पांच और लोग अंदर प्रवेश कर सकते हैं. जिसके बाद सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश कर रहे थे. उसी दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने प्रत्याशियों पर लाठी चार्ज कर दिया. इस घटना में कुछ प्रत्याशियों को चोटें भी आई हैं.

सुरक्षाकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग: हालांकि घटना की जानकारी के बाद सदर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक प्रत्याशी 5 लोगों के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं , लेकिन केंद्र में कई आदेश से ज्यादा लोग पहुचं गए. सुरक्षाकर्मी इन लोगों को हटाने का प्रयास कर रहे थे.

"प्रत्याशियों के साथ मारपीट करने का प्रयास नहीं किया गया. पांच को मतगणना केंद्र में प्रवेश करने की इजाजत थी लेकिन काफी संख्या में प्रत्याशी पहुंच गए. सभी को केंद्र से हटाने का प्रयास किया गया."- डॉ. राकेश कुमार,सदर एसडीपीओ

समझाने बुझाने के बाद मामला शांत : पुलिस और प्रत्याशियों के बीच काफी देर तक तीखी नोंक झोक चलती रही. प्रत्याशियों ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाए. जब तक आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक वह मतगणना केंद्र के अंदर नहीं जाएंगे. उसके बाद मतगणना केंद्र में मौजूद पदाधिकारी सभी प्रत्याशियों को समझाने में लग गए. काफी देर तक हंगामा होता रहा लेकिन अब स्थिति नियंत्रित है.

कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी: केकेएम कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में काउंटिंग जारी है. नगर पंचायत सिकंदरा व जमुई नगर परिषद की मतगणना हो रही है. मतगणना को लेकर तीन कक्षों में 14-14 टेबल बनाए गए हैं. हर टेबल पर एक प्रभारी के साथ मतगणना सहयोगी उपस्थित हैं. जबकि हर टेबल पर प्रत्याशी अपना एक गणना कर्मी रख सकते हैं. इसको लेकर उन्हें पहले ही पास निर्गत किया गया है. मतगणना केंद्र में मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण पर प्रतिबंध है. जबकि अभ्यर्थियों के लिए वेटिंग रूम बनाया गया है. मतगणना केंद्र के 100 गज की दूरी पर धारा 144 लाया गया है. साथ ही मतगणना केन्द्र के आस-पास आर्म्स, ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध लगाया गया है.

Last Updated : Dec 20, 2022, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.