जमुई: बिहार में अपराध (Crime in Bihar) रोकने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में जमुई पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से तीन देसी पिस्टल (criminals arrested with arms) बरामद हुए हैं. तीनों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : जमुई में 2 बदमाश अरेस्ट, अपराध की योजना बनाने के दौरान गिरफ्तारी
कमर से मिला देसी कट्टा: जमुई एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया की एक अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने कुर्की जब्ती की है. अपराधी पर जिला पुलिस ने इनाम भी घोषित किया है. छापेमारी के दौरान जमुई पुलिस को सूचना मिली की अड़सार लोहरा के पास एक संदिग्घ व्यक्ति दिख रहा. गश्ती दल उक्त स्थान पर पहुंची और खदेड़कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया. उसके कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया. आगे पुलिस गिरफ्तार से पूछताछ कर रही है.
तहखाने से दो देसी कट्टा बरामद : एक अन्य फरार अभियुक्त सुरेंद्र मंड़ल उर्फ पप्पू मंड़ल की गिरफ्तारी के लिऐ जमुई पुलिस, मलयपुर पुलिस, खैरा पुलिस और एसआईटी, टेक्निकल सेल की एक टीम संयुक्त रूप से छापेमारी करने गई थी. पुलिस टीम महिला कांस्टेबल के साथ घर घुसकर तलाशी ली. घर रखे एक टेबल नीचे तहखाने से दो देसी कट्टा बरामद हुआ. मोकामा का एक व्यक्ति नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया.
"पटना जिला का अपराधी नीतीश कुमार जमुई के एक घर से गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में टेबल के अंदर तहखाने से मिला दो देसी कट्टा. एक अन्य मामले में एक देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल पप्पू मंड़ल फरार है. जल्द ही पुलिस उसके विरुद्ध भी कारवाई करेगी." -डॉ. राकेश कुमार, एसडीपीओ, जमुई
ये भी पढ़ें : खगड़िया में पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार, दो देसी पिस्टल भी बरामद