जमुई(झाझा): जिले के चकाई में अवैध रूप से रेलवे ई टिकट बनाकर रेलवे को चूना लगाने वाले एक कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झाझा आरपीएफ ने गिरफ्तार व्यक्ति को आरपीएफ थाना में ले जाकर उससे कड़ी पूछताछ की. जिसमें व्यक्ति के पास से रेलवे के नये, पुराने कई टिकट बरामद किए गए हैं.
नाटकीय ढंग से हुई छापेमारी
वहीं झाझा आरपीएफ इंस्पेक्टर भरत साह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी द्वारा जिले के चकाई बाजार में रेलवे ई टिकट का अवैध धंधा किए जाने की सूचना मिली. जिसके बाद एक टीम तैयार करके वहां के स्थानीय पुलिस की मदद से बिनोद क्लोथ स्टोर सह रेलवे आरक्षण टिकट बुकिंग दुकान पर नाटकीय रूप से छापेमारी की गई. छापेमारी में दुकान संचालक बिनोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार कारोबारी पर मामला दर्ज
छापेमारी मे आरपीएफ ने 3737 रुपए के दो नए आरक्षित टिकट और 16,558 रुपए के दस पुराने टिकट बरामद किए हैं. साथ ही एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर, दो पेन ड्राइव के अलावा अन्य कई तरह के कागजात बरामद हुए हैं. वहीं पकड़े गए धंधेबाज पर झाझा आरपीएफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.