जमुई(झाझा): बीते 17 अगस्त को धनबाद के एक मछली व्यवसायी इरफान खान से बटिया जंगल में हुई लूटपाट में एसपी के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने रविवार को पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान अपराधियों से पुलिस ने नकदी, हथियार, मोबाइल और बाइक बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
मछली व्यवसायी इरफान खान अपने पिकअप वाहन से धनबाद जा रहा था, तभी बटिया जंगल में दो बिना नंबर प्लेट की मोटरसाईकिल पर सवार चार लोग हथियार के बल पर व्यवसायी से मारपीट करते हुये 2 लाख 64 हजार रुपये से भरा बैग और मोबाइल की लूट कर ली थी, जिसके बाद व्यवसायी ने चंद्रमंडी थाना में इस घटना की शिकायत दर्ज करवायी थी.
एसपी ने दी जानकारी
जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही कांड के सफल उदभेदन को लेकर एक टीम तैयार की गयी थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक सुधांशु कुमार, अनमुंडल पुलिस पदाधिकारी भास्कर रंजन के नेतृतव में थानाध्यक्ष चंद्रमंडी पुलिस के जवान जितेंद्र कुमार, सोमरा मुंडा, नंदकिशोर शर्मा और तकनीकी सेल की टीम का गठन किया था.
आरोपियों से किया गया लूट का सामान बरामद
एसपी ने बताया कि टीम कि जांच के आधार पर आज खैरा थाना क्षेत्र के टिहिया में घेराबंदी करते हुये 2 आरोपी अंजन कुमार, रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इन दोनों की निशानदेही पर कांड में संलिप्त अन्य 3 आरोपी उत्तम पांडेय, संजीत सिंह और पियुष कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया की पकड़े गये सभी अपराधी जमुई खैरा थाना क्षेत्र के टिहीया गांव के रहने वाले है.एसपी ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों के पास से एक देशी कटटा, 4 जिंदा कारतूस, 5 मोबाईल, एक पिठठू बैग, 25 हजार की नगदी और 2 बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है.
टीम के पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित
वहीं, इस सफल उदभेदन में शामिल टीम के सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. एसपी ने कहा टीम के सभी पुलिस कर्मियों ने बेहतर कार्य किया है और सभी को सम्मानित किया जायेगा, इसके लिये वरीय पदाधिकारी को भी जानकारी दे दी गयी है.