ETV Bharat / state

जमुईः कपड़ा व्यवसायी की हत्याकांड की सुलझी गुत्थी, 4 अपराधी गिरफ्तार

कुछ माह पहले जमुई थाना अंतर्गत काकन गांव के सतायन स्कूल के पास नवीनगर निवासी मुरारी कुमार साव उर्फ टुनटुन साव की हत्या बजरंगी साव उर्फ साका ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर दी थी. जिसके बाद जमुई एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया.

4 अपराधियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 9:55 PM IST

जमुईः जिले में पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी मुरारी साव की हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों को हत्या करने के लिए 5 लाख की सुपारी मिली थी.

चार लोग गिरफ्तार
कुछ माह पहले जमुई थाना अंतर्गत काकन गांव के सतायन स्कूल के पास नवीनगर निवासी मुरारी कुमार साव उर्फ टुनटुन साव की हत्या बजरंगी साव उर्फ साका ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर दिया था. जिसके बाद जमुई एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. वैज्ञानिक अनुसंधान और गुप्तचरों के आधार पर 6 माह पहले कांड के नामजद अभियुक्त बजरंगी साव को गिरफ्तार किया. साथ ही नीरज कुमार, सूरज कुमार, जितेंद्र कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसे कपड़ा व्यवसायी की हत्या करने के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी.

कपड़ा व्यवसायी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

5 लाख की सुपारी
वहीं छानबीन में यह बातें सामने आई कि हत्या का कारण मृतक टुनटुन साव को मुआवजे के रूप में 5 लाख की राशि देना था. दरअसल हत्या के लगभग 6 महीने पहले नवीनगर के व्यवसायी मुरारी साव के कपड़े के दुकान में आग लग गई थी, जिससे उसे लाखों की क्षति हुई थी, जिसके बाद कपड़ा दुकानदार मृतक ने बजरंगी साव पर ही दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया था. पुलिस के अनुसार, उसी का बदला लेने के लिए आरोपी बजरंगी साव ने सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी.

जमुईः जिले में पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी मुरारी साव की हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों को हत्या करने के लिए 5 लाख की सुपारी मिली थी.

चार लोग गिरफ्तार
कुछ माह पहले जमुई थाना अंतर्गत काकन गांव के सतायन स्कूल के पास नवीनगर निवासी मुरारी कुमार साव उर्फ टुनटुन साव की हत्या बजरंगी साव उर्फ साका ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर दिया था. जिसके बाद जमुई एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. वैज्ञानिक अनुसंधान और गुप्तचरों के आधार पर 6 माह पहले कांड के नामजद अभियुक्त बजरंगी साव को गिरफ्तार किया. साथ ही नीरज कुमार, सूरज कुमार, जितेंद्र कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसे कपड़ा व्यवसायी की हत्या करने के लिए 5 लाख की सुपारी दी थी.

कपड़ा व्यवसायी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

5 लाख की सुपारी
वहीं छानबीन में यह बातें सामने आई कि हत्या का कारण मृतक टुनटुन साव को मुआवजे के रूप में 5 लाख की राशि देना था. दरअसल हत्या के लगभग 6 महीने पहले नवीनगर के व्यवसायी मुरारी साव के कपड़े के दुकान में आग लग गई थी, जिससे उसे लाखों की क्षति हुई थी, जिसके बाद कपड़ा दुकानदार मृतक ने बजरंगी साव पर ही दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया था. पुलिस के अनुसार, उसी का बदला लेने के लिए आरोपी बजरंगी साव ने सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी.

Intro:जमुई " कपड़ा व्यवसायी हत्याकांड का हुआ उदभेदन चार अपराधी को पुलिस ने पकड़ा 5 लाख की सुपाड़ी दी गई थी अपराधी को हत्या करने के लिए "

Body:जमुई " कपड़ा व्यवसायी हत्याकांड का हुआ उदभेदन चार अपराधी को पुलिस ने पकड़ा 5 लाख की सुपाड़ी दी गई थी अपराधी को हत्या करने के लिए "

जमुई थाना अंतर्गत काकन गांव के सतायन स्कूल के पास नवीनगर निवासी मुरारी कुमार साव उर्फ टुनटुन साव का बजरंगी साव उर्फ साका अपने साथियों के साथ मिलकर गला रेतकर हत्या कर दिया था

जमुई एसपी इनामूलहक मेंगनू टाउन थाना के नेतृत्व में एस आई टी टीम का गठन किया गया था कांड के वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्तचरों के द्वारा जानकारी मिली की धटना के छ: माह पूर्व कांड के नामजद अभियुक्त बजरंगी साव ( गांव नवीनगर ) के द्वारा काकन के कुख्यात अपराधी नीरज कुमार , सूरज कुमार , जितेंद्र कुमार , को बजरंगी साव के द्वारा 5,00,000 ( पांच लाख ) रूपया देकर मुरारी साव उर्फ टुनटुन साव की हत्या करने का सौदा हुआ था हत्या के पूर्व बजरंगी साव द्वारा बनाए गए प्लान के अनुसार फोन कर मृतक को मौके पर बुलाया गया और गला रेतकर हत्या कर दी

प्रतिशोध के भावना से की गई हत्या
--------------------------------------------
नामजद अभियुक्त बजरंगी साव ने पूर्व में मृतक मुरारी साव उर्फ टुनटुन साव के नवीनगर स्थित कपड़े के दुकान में आग लगा दी थी बदले में मुआवजा देना पड़ा था

वाइट ----- सदर डीएसपी लाल बाबू यादव

राजेश जमुईConclusion:जमुई " कपड़ा व्यवसायी हत्याकांड का हुआ उदभेदन चार अपराधी को पुलिस ने पकड़ा 5 लाख की सुपाड़ी दी गई थी अपराधी को हत्या करने के लिए "

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.