ETV Bharat / state

जमुई प्लास्टिक मुक्त अभियान का किया गया आयोजन, स्वच्छता में नंबर वन बनाने का लिया संकल्प - Plastic Free Campaign in Jamui

जमुई नगर परिषद की ओर से जमुई प्लास्टिक मुक्त अभियान (Jamui Plastic Free Campaign) चलाया गया. इस दौरान जमुई को प्लास्टिक मुक्त में प्रथम स्थान पर लाना है. पढ़ें पूरी खबर..

Jamui Plastic Free Campaign
Jamui Plastic Free Campaign
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 11:05 PM IST

जमुईः बिहार के जमुई नगर परिषद की ओर से जमुई प्लास्टिक मुक्त अभिया (Plastic Free Campaign in Jamui ) चलाया गया. जमुई नप स्वच्छता एंबेसडर डॉ एसएन झा (Jamui Cleanliness Ambassador Dr SN Jha) के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत सदर अस्पताल प्रांगण की सफाई करते हुए नगर परिषद को साफ किया गया. पिछले वर्ष सर्वे में जमुई 117 वां स्थान पर था और इस वर्ष 14वें स्थान पर आ चुका है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत, सड़क पर उतरकर DDC ने उठाया कचरा

"प्लास्टिक के उपयोग से कैंसर, जन्मजात विकलांगता, बच्चों के विकास को भी प्रभावित करने सहित कई रोगों को जन्म देते है. हमें जमुई को प्लास्टिक मुक्त बना कर प्रथम स्थान पर लाना है."- डॉ. एसएन झा, स्वच्छता एंबेसडर

प्लास्टिक कई रोगों का कारणः स्वच्छता एंबेसडर डॉ एसएन झा, सदर अस्पताल के सिविल सर्जन अजय कुमार भारती, डॉ अंजनी सिंहा , डॉक्टर एसएन झा तथा डी डी वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया. स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में समग्र सेवा के वॉलिंटियर ने पूरा सहयोग किया. मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि प्लास्टिक बहुत धीमी गति से सड़ता है, जिससे जीव, जंतुओं तथा मानव के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. प्लास्टिक के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले रसायन शरीर के लिए विषाक्त और हानिकारक हैं. प्लास्टिक के इस्तेमाल से शीशा, कैडमियम और पारा जैसे रसायन सीधे मानव शरीर के संपर्क में आते हैं. यह जहरीले पदार्थ कैंसर, जन्मजात विकलांगता, इम्यून सिस्टम और बच्चों के विकास को प्रभावित कर सकती है.

ये भी पढ़ें-सब्जी विक्रेताओं ने दुकान नहीं मिलने पर नगर परिषद कार्यालय में किया प्रदर्शन

जमुईः बिहार के जमुई नगर परिषद की ओर से जमुई प्लास्टिक मुक्त अभिया (Plastic Free Campaign in Jamui ) चलाया गया. जमुई नप स्वच्छता एंबेसडर डॉ एसएन झा (Jamui Cleanliness Ambassador Dr SN Jha) के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत सदर अस्पताल प्रांगण की सफाई करते हुए नगर परिषद को साफ किया गया. पिछले वर्ष सर्वे में जमुई 117 वां स्थान पर था और इस वर्ष 14वें स्थान पर आ चुका है.

ये भी पढ़ें-पूर्णिया में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत, सड़क पर उतरकर DDC ने उठाया कचरा

"प्लास्टिक के उपयोग से कैंसर, जन्मजात विकलांगता, बच्चों के विकास को भी प्रभावित करने सहित कई रोगों को जन्म देते है. हमें जमुई को प्लास्टिक मुक्त बना कर प्रथम स्थान पर लाना है."- डॉ. एसएन झा, स्वच्छता एंबेसडर

प्लास्टिक कई रोगों का कारणः स्वच्छता एंबेसडर डॉ एसएन झा, सदर अस्पताल के सिविल सर्जन अजय कुमार भारती, डॉ अंजनी सिंहा , डॉक्टर एसएन झा तथा डी डी वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया. स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में समग्र सेवा के वॉलिंटियर ने पूरा सहयोग किया. मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि प्लास्टिक बहुत धीमी गति से सड़ता है, जिससे जीव, जंतुओं तथा मानव के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है. प्लास्टिक के निर्माण में उपयोग किए जाने वाले रसायन शरीर के लिए विषाक्त और हानिकारक हैं. प्लास्टिक के इस्तेमाल से शीशा, कैडमियम और पारा जैसे रसायन सीधे मानव शरीर के संपर्क में आते हैं. यह जहरीले पदार्थ कैंसर, जन्मजात विकलांगता, इम्यून सिस्टम और बच्चों के विकास को प्रभावित कर सकती है.

ये भी पढ़ें-सब्जी विक्रेताओं ने दुकान नहीं मिलने पर नगर परिषद कार्यालय में किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.