बेतिया: कुमारबाग ओपी पुलिस ने छापेमारी कर तस्करी के लिए लाये जा रहे सात मवेशी, दो पिकअप वैन और एक बाइक को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गए. मामले में ओपी थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने खुद बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- सारण: ताजपुर मुख्य मार्ग पर पुलिस ने किया मवेशियों से लदा ट्रक जब्त
सात मवेशी बरामद
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि चौबे टोला शिवपुजन महतो के बगीचे में तस्करी के लिए मवेशियों को गाड़ी पर लोड किया जा रहा है. सूचना पर थानाध्यक्ष ने छापेमारी की. पुलिस की गाड़ी देखकर तस्कर गन्ने के खेत में छिप गए. मवेशियों को दो पिकअप पर लोड किया गया था. पुलिस पिकअप को जब्त कर थाने ले लाई है. आस-पास के लोगों ने पुलिस से तस्करों का नाम पता बताया है.
7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि बलथर थानाक्षेत्र के मुरली परसौनी निवासी प्रवेज खान, पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के काशीम मोहल्ला निवासी नाजीर मियां, कंगली थाना क्षेत्र के सेनवरिया निवासी मकसुद मियां व जमाल मियां, सिकटा थाना क्षेत्र के झुमका निवासी असलम असरफ व नवलेज मियां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.