जमुईः जिले में लोगों ने एक महिला को डायन बताकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. घटना खैरा थाना क्षेत्र के दरिमा गांव की है.
महिला को डायन बताकर की हत्या
खैरा थाना क्षेत्र के दरिमा गांव में लोगों ने डायन बताकर एक महिला की हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान गांव निवासी कुंती देवी के रूप में की गई है. इस बाबत मृतका कुंती देवी के पुत्र अरुण कुमार और भाई दरोगी यादव ने बताया कि गांव के कुछ लोग लगातार कुंती देवी पर डायन होने का आरोप लगा रहे थे. इसे लेकर 1 वर्ष पूर्व भी खैरा थाना में मामला दर्ज कराया था, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके बाद उक्त सभी लोगों का मनोबल बढ़ता चला गया और बीते मंगलवार देर शाम को लोगों ने कुंती देवी की हत्या कर दी.
परिजनों ने किया सड़क जाम
परिजनों ने महिला की हत्या का आरोप गांव के ही नरेश यादव, खेलो यादव, शंकर यादव, मनोज यादव, चानो यादव, महादेव यादव और पिंटू यादव पर लगाया है. वहीं इसे लेकर परिजन उग्र हो गए और खैरा बड़ीबाग मार्ग को जाम कर दिया. जाम कर रहे परिजन आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई और आश्रितों को मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे.
छानबीन में जुटी
वहीं मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह और अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान ने जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.