जमुई: बिहार के जमुई जिले के खैरा अंचल स्थित डुमरकोला ग्राम में आज सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाऐ गए 64 से ज्यादा घरों पर बुलडोजर चलेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. वहीं गांव पहुंचे इन अधिकारियों का लोगों द्वारा विरोध भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Jamui News: जमुई में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर
सरकारी जमीन खाली कराने का आदेशः जमुई अंचलाधिकारी श्रीराम उरांव ने बताया कि जिले के खैरा अंचल क्षेत्र के डुमरकोला गांव में ग्रामीणों के द्वारा सड़क अतिक्रमण को लेकर वर्ष 2017- 18 में डुमरकोला गांव के ही श्याम सुंदर यादव ने अतिक्रमण का मामला उठाया था. फिर मामला हाइकोर्ट में चला गया था.सुनवाई पूरी होने पर अब 6 साल बाद इस मामले में फैसला आया है, जिसमें अतिक्रमण कर बनाऐ गए घरों को तोड़कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
"खैरा अंचल क्षेत्र के डुमरकोला गांव में ग्रामीणों द्वारा सड़क अतिक्रमण किया गया है. साल 2017- 18 में गांव के ही श्याम सुंदर यादव ने अतिक्रमण का मामला उठाया था. ये मामला पटना हाइकोर्ट में चल रहा था. सुनवाई पूरी होने के बाद इस मामले में जो फैसला आया है, उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है"- श्रीराम उरांव, अंचलाधिकारी, जमुई
लोगों को दी गई थी पहले ही जानाकरी: इसको लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के पूर्व जिला प्रशासन ने माइकिंग कराकर इसकी जानकारी लोगों को दी है, मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी अतिक्रमण कर बनाऐ गए घरों को खाली करने का निर्देश दिया गया था, इसको लेकर एक तय समय भी बताया गया था, लेकिन उक्त मकान खाली नहीं किया गया. अब कार्रवाई करने के लिए प्रशासन और बुलडोजर पहुंच गया है.