ETV Bharat / state

जमुई: 7 सूत्री मांगों को लेकर परिवर्तन संगठन ने दिया धरना, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जमुई में सात सूत्री मांगों को लेकर परिवर्तन संगठन ने प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. जिसमें प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हमारी समस्या सुनने के लिये कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है

Demonstration
प्रर्दशन
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 6:53 PM IST

जमुई(झाझा): नवनिर्मित संगठन परिवर्तन झाझा के तत्वाधान में प्रखंड कार्यालय झाझा के प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला प्रवक्ता सूरज वर्णवाल ने की. संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि एक छोटे से वार्ड से लेकर प्रखंड और जिले स्तर तक भ्रष्टाचार हो रहा है. आज भी कोई अधिकारी बिना पैरवी या घुस लिए कोई कार्य नहीं करता है. वैसे पदाधिकारियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना और अवाज उठाना ही परिवर्तन संगठन का उद्देश्य है.

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
किसान प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मदन यादव ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. लेकिन फिर भी किसानों की समस्याओं को सुनने वाला कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं है. उन्होंने कहा कि छापा पंचायत के राजा आहर को कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से अज्ञात विस्फोटक सामग्री का उपयोग कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिसे करीब 20-22 एकड़ भूमि में लगे धान की फसल बर्बाद हो गई. कोरोना काल में रोजगार का कोई साधन नहीं है. किसान वर्ग मजदूर वर्ग के लोग एकमात्र कृषि पर आधारित होकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं. ऐसी घटना होने के बावजूद भी अधिकारियों को सूचना दिया गया फिर भी किसी अधिकारी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. साथ ही कहा कि वहीं, बर्बाद हुई फसल का मुआवजा गरीब किसानों को जल्द दिया जाए नहीं तो हम सभी चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.

सात सूत्री मांग पत्र

  • राजा आहर के टूटने से बर्बाद हुई फसल का मुआवजे की मांग
  • तेलियाडीह ग्राम सड़क तत्काल बनाये जाने की मांग
  • डीएसएम कॉलेज झाझा का 14 एकड़ भूमि का नापी कराकर घेराबंदी कराने की मांग
  • बरनार जलाशय योजना का कार्य जल्द पूरा कराने की मांग
  • वाहन का लाइसेंस प्रखंड स्तर पर बनवाने की व्यवस्था की मांग
  • राशन कार्ड से वंचित परिवारों को चिन्हित करने की मांग
  • रसोइयों का केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित वेतन देने की मांग

जमुई(झाझा): नवनिर्मित संगठन परिवर्तन झाझा के तत्वाधान में प्रखंड कार्यालय झाझा के प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला प्रवक्ता सूरज वर्णवाल ने की. संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि एक छोटे से वार्ड से लेकर प्रखंड और जिले स्तर तक भ्रष्टाचार हो रहा है. आज भी कोई अधिकारी बिना पैरवी या घुस लिए कोई कार्य नहीं करता है. वैसे पदाधिकारियों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना और अवाज उठाना ही परिवर्तन संगठन का उद्देश्य है.

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
किसान प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मदन यादव ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. लेकिन फिर भी किसानों की समस्याओं को सुनने वाला कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं है. उन्होंने कहा कि छापा पंचायत के राजा आहर को कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से अज्ञात विस्फोटक सामग्री का उपयोग कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिसे करीब 20-22 एकड़ भूमि में लगे धान की फसल बर्बाद हो गई. कोरोना काल में रोजगार का कोई साधन नहीं है. किसान वर्ग मजदूर वर्ग के लोग एकमात्र कृषि पर आधारित होकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं. ऐसी घटना होने के बावजूद भी अधिकारियों को सूचना दिया गया फिर भी किसी अधिकारी ने इस पर संज्ञान नहीं लिया. साथ ही कहा कि वहीं, बर्बाद हुई फसल का मुआवजा गरीब किसानों को जल्द दिया जाए नहीं तो हम सभी चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.

सात सूत्री मांग पत्र

  • राजा आहर के टूटने से बर्बाद हुई फसल का मुआवजे की मांग
  • तेलियाडीह ग्राम सड़क तत्काल बनाये जाने की मांग
  • डीएसएम कॉलेज झाझा का 14 एकड़ भूमि का नापी कराकर घेराबंदी कराने की मांग
  • बरनार जलाशय योजना का कार्य जल्द पूरा कराने की मांग
  • वाहन का लाइसेंस प्रखंड स्तर पर बनवाने की व्यवस्था की मांग
  • राशन कार्ड से वंचित परिवारों को चिन्हित करने की मांग
  • रसोइयों का केंद्र सरकार की ओर से निर्धारित वेतन देने की मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.