ETV Bharat / state

जमुई: औयरा पेट्रोल पंप के पास पिकअप ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल - जमुई में सड़क हादसे 1 घायल

जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के एनएच-333 स्थित औयरा पेट्रोल पंप के पास पिकअप और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. मृतक के चाचा के बयान पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

सड़क हादसा
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 5:17 PM IST

जमुई: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला चकाई थाना क्षेत्र के एनएच-333 स्थित औयरा पेट्रोल पंप के पास का है. जहां पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बेलम्बा पंचायत के मंझलाडीह निवासी भोला मंडल के 28 वर्षीय बेटे कृष्णा मंडल के रुप में हुई है. वहीं, घायल युवक का नाम तबारक अंसारी है.

ये भी पढ़ें- हादसे के बाद पलट गया था टैंकर, ड्राइवर फंसा रहा, लोग लूटते रहे डीजल

भीषण सड़क हादसा
घायल ने बताया कि वह मृतक कृष्णा मंडल के साथ बाइक से सोनो से अपने घर मंझलाडीह जा रहा था. जैसे ही औयरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए सड़क क्रॉस करने लगे, इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तबारक का बाइक से संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर गए. दोनों घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. जहां डॉक्टरों ने कृष्णा मंडल को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल तबारक अंसारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है.

चालक के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी
थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, मृतक के चाचा कमलेश्वर मंडल के बयान पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

जमुई: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला चकाई थाना क्षेत्र के एनएच-333 स्थित औयरा पेट्रोल पंप के पास का है. जहां पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बेलम्बा पंचायत के मंझलाडीह निवासी भोला मंडल के 28 वर्षीय बेटे कृष्णा मंडल के रुप में हुई है. वहीं, घायल युवक का नाम तबारक अंसारी है.

ये भी पढ़ें- हादसे के बाद पलट गया था टैंकर, ड्राइवर फंसा रहा, लोग लूटते रहे डीजल

भीषण सड़क हादसा
घायल ने बताया कि वह मृतक कृष्णा मंडल के साथ बाइक से सोनो से अपने घर मंझलाडीह जा रहा था. जैसे ही औयरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए सड़क क्रॉस करने लगे, इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तबारक का बाइक से संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर गए. दोनों घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. जहां डॉक्टरों ने कृष्णा मंडल को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल तबारक अंसारी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया है.

चालक के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी
थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं, मृतक के चाचा कमलेश्वर मंडल के बयान पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.