जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा हो गया. देवघर से पूजाकर लौट रहे कांवरियों से भरा पिकअप वाहन में तेज रफ्तार ईट लदा ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे पिकअप पर सवार 20 कांवरिया घायल हो गए. जबकि एक महिला कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 13 की हालत गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. सभी कांवरिया नवादा जिले हिसुआ थाना क्षेत्र के ओडो गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Accident in Jamui: तेज रफ्तार ट्रक ने पेड़ में मारी टक्कर, चालक की मौत.. खलासी घायल
सड़क हादसे में एक कांवरिया की मौत: बताया जाता है कि नवादा जिले के हिसुआ थाना अंतर्गत ओडो गांव से 25 कांवरिया पूजा करने के लिए देवघर गए थे. सोमवार की सुबह सभी लोग पूजा करने के बाद अपने घर नवादा लौट रहे थे. जैसे ही कांवरियों से भरा पिकअप वाहन जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के एनएच-333-ए महादेव सिमरिया बाजार के पास पहुंची. तभी सिकंदरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ईट लदा ट्रैक्टर ने पिकअप में टक्कर मार दी. जिससे पिकअप पर सवार 20 कांवरिया घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां एक महिला कांवरिया सीता देवी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.
13 कांवरिया की हालत गंभीर: इस दुर्घटना में वीरेंद्र गोस्वामी, मिथुन कुमार, यशोदा देवी, गीता देवी, पूनम देवी, कौशल्या देवी रोशन कुमार, रूबी देवी, ललिता देवी, दयानंद कुमार, कपूर देवी, सोनू कुमार, अशोक पासवान और साहित्य की हालत गंभीर होने पर सभी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जबकि सात मामूली रूप से घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घायलों में बच्चे भी शामिल हैं.
"तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कांवरियों से भरे पिकअप में टक्कर मार दी थी. जिसमें एक महिला कांवरिया की मौत हो गई. जबकि 13 लोग घायल हो गए. ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- विजय कुमार, सिकंदरा थाना अध्यक्ष