जमुई: बिहार के जमुई जिले में (Thunderstorm in Jamui) तेज बारिश के दौरान वज्रपात होने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल को अलीगंज पीएचसी पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. उधर बुजुर्ग की मौत को बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- जमुई: वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत
दरअसल, जिले के अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के इस्लामनगर पंचायत के बेलदरिया गांव में तेज बारिश के दौरान वज्रपात होने से दरबारी चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साथ रहे श्री चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से घायल श्री चौधरी को अलीगंज पीएचसी पहुंचाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि बेलदरिया गांव में बारिश के दौरान दोनों बहियार से वापस घर से आ रहे थे. इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. इसी क्रम में दरबारी चौहान एवं श्री चौधरी गांव के दक्षिण में बने फुस की झोपड़ी में बारिश में भींगने से बचने के लिए रूक गये. उसी दौरान अचानक वज्रपात होने से दरबारी चौहान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा श्री चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- जमुईः तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश, कई इलाकों की सड़कें बनी तालाब
बताते चलें कि जब बादल में मौजूद हल्के कण ऊपर चले जाते हैं और पॉजिटिव चार्ज हो जाते हैं. भारी कण नीचे जमा होते हैं और निगेटिव चार्ज हो जाते हैं. जब पॉजिटिव और निगेटिव चार्ज अधिक हो जाता है, तब उस क्षेत्र में इलेक्ट्रिक डिस्चार्ज होता है. अधिकतर बिजली बादल में बनती है और वहीं खत्म हो जाती है, लेकिन कई बार यह धरती पर भी गिरती है. आकाशीय बिजली इलेक्ट्रिकल डिस्चार्ज होती है. आकाशीय बिजली में लाखों-अरबों वोल्ट की ऊर्जा होती है. बिजली में अत्यधिक गर्मी के चलते तेज गरज होती है. बिजली आसमान से धरती पर 3 लाख किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गिरती है.
ये भी पढ़ें- मंत्री जमा खान ने भभुआ सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, बोले- वज्रपात से हुई मौत पर मिलेगा मुआवजा
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: जून से कमजोर रहेगा जुलाई, 15 तक वज्रपात और बारिश की संभावना