ETV Bharat / state

जमुई: अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम - जमुई

नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित चंद्रदीप शिव मंदिर के पास एक अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत हो गई.

jamui
जमुई
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 5:23 PM IST

जमुई: जिले के बेला गांव के नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित चंद्रदीप शिव मंदिर के पास एक अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान जिले के बेला गांव निवासी राम स्वरूप चौधरी की पत्नी 60 वर्षीय कबूतरी देवी के रुप में की गई है.

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर वृद्ध महिला चंद्रदीप बाजार से हसुआ लेकर वापस अपने घर बेला पैदल जा रही थी. तभी एक अनियंत्रित पिकअप ने महिला को जोरदार ठोकर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

आक्रोशित परिजनों ने घंटो किया सड़क जाम
ठोकर मारने के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को चंद्रदीप पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उक्त वाहन जब्त कर थाना ले आई है. महिला की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने शव को सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

आक्रोशितों को समझा-बुझाकर हटाया गया जाम
जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अरविंद कुमार और थाना प्रभारी विजय कुमार ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर सरकारी सहायता दिलाने की भरोसा दिलाया. तब सड़क जाम हटाया जा सका. थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

जमुई: जिले के बेला गांव के नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित चंद्रदीप शिव मंदिर के पास एक अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से वृद्ध महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान जिले के बेला गांव निवासी राम स्वरूप चौधरी की पत्नी 60 वर्षीय कबूतरी देवी के रुप में की गई है.

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर वृद्ध महिला चंद्रदीप बाजार से हसुआ लेकर वापस अपने घर बेला पैदल जा रही थी. तभी एक अनियंत्रित पिकअप ने महिला को जोरदार ठोकर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

आक्रोशित परिजनों ने घंटो किया सड़क जाम
ठोकर मारने के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. ग्रामीणों ने पिकअप वाहन को चंद्रदीप पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उक्त वाहन जब्त कर थाना ले आई है. महिला की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उन्होंने शव को सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

आक्रोशितों को समझा-बुझाकर हटाया गया जाम
जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अरविंद कुमार और थाना प्रभारी विजय कुमार ने आक्रोशितों को समझा-बुझाकर सरकारी सहायता दिलाने की भरोसा दिलाया. तब सड़क जाम हटाया जा सका. थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.