ETV Bharat / state

Jamui Crime: जमीन विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - क्राइम

कागेश्वर गांव में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. वहीं घटना के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुट गई है.

बुजुर्ग की हत्या
बुजुर्ग की हत्या
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 8:34 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि यह मामला खैरा थाना क्षेत्र के कागेश्वर गांव की है. घटना में घायल बुजुर्ग की पहचान कागेश्वर गांव (Kageshwar Village) निवासी रविंद्र यादव के रूप में की गई है. हालांकि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: Begusarai News: जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, 2 गंभीर रूप से घायल

पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कागेश्वर गांव निवासी रविंद्र यादव और विट्ठल यादव के बीच कई वर्षों से 2 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसको लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई. जिसमें पुनः उक्त जमीन की मापी कर मामले को निपटा दिया गया.

ये भी पढ़ें: अररिया: जमीन विवाद में चाचा ने किया भतीजी पर हमला, सदर अस्पताल में भर्ती नाबालिग की स्थिति गंभीर

बुजुर्ग करा रहे थे निर्माण कार्य
शुक्रवार की सुबह उक्त जमीन पर रविंद्र यादव भवन निर्माण को लेकर कार्य करवा रहे थे. तभी विट्ठल यादव का पुत्र त्रिपुरारी यादव, पप्पू यादव सहित अन्य लोग लाठी-डंडा लेकर निर्माण कार्य करा रहे रविंद्र यादव को रोक दिया. वहीं जब रविंद्र यादव ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया.

डॉक्टरों ने पीएमसीएच किया रेफर
बता दें कि घटना में रविंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच (PMCH) पटना रेफर कर दिया. वहीं पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने खैरा थाने (Khaira Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी करने में जुट गई है. वहीं बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

जमुई: बिहार के जमुई जिले में जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि यह मामला खैरा थाना क्षेत्र के कागेश्वर गांव की है. घटना में घायल बुजुर्ग की पहचान कागेश्वर गांव (Kageshwar Village) निवासी रविंद्र यादव के रूप में की गई है. हालांकि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: Begusarai News: जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, 2 गंभीर रूप से घायल

पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कागेश्वर गांव निवासी रविंद्र यादव और विट्ठल यादव के बीच कई वर्षों से 2 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था. इसको लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की गई. जिसमें पुनः उक्त जमीन की मापी कर मामले को निपटा दिया गया.

ये भी पढ़ें: अररिया: जमीन विवाद में चाचा ने किया भतीजी पर हमला, सदर अस्पताल में भर्ती नाबालिग की स्थिति गंभीर

बुजुर्ग करा रहे थे निर्माण कार्य
शुक्रवार की सुबह उक्त जमीन पर रविंद्र यादव भवन निर्माण को लेकर कार्य करवा रहे थे. तभी विट्ठल यादव का पुत्र त्रिपुरारी यादव, पप्पू यादव सहित अन्य लोग लाठी-डंडा लेकर निर्माण कार्य करा रहे रविंद्र यादव को रोक दिया. वहीं जब रविंद्र यादव ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया.

डॉक्टरों ने पीएमसीएच किया रेफर
बता दें कि घटना में रविंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच (PMCH) पटना रेफर कर दिया. वहीं पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने खैरा थाने (Khaira Police Station) में प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी करने में जुट गई है. वहीं बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों के बीच मातम पसर गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.