जमुई: चकाई प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को पोषण मेला एवं पोषण माह का समारोह का सफतापूर्वक समापन किया गया. यह समारोह प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय में पिछले एक माह से चल रहा था.
' सामाजिक विकास के लिए स्वस्थ समाज जरूरी'
इस मौके पर सीडीपीओ इंदु कुमारी के नेतृत्व में मौजूद महिला पर्यवेक्षिका, आंगन बाड़ी सेविका एवं सहायिका ने शपथ लेते हुए देश एवं समाज के विकास के लिए स्वस्थ समाज को अति आवश्यक बताया. उन्होंने संकल्प लिया कि छोटे बच्चों, किशोरों और महिलाओं को पोषणयुक्त आहार देकर स्वस्थ और मजबूत किया जाएगा. हर घर तक सही पोषण का संदेश पहुंचाया जाएगा.
'स्वस्थ बच्चा सही पोषण तो देश रोशन'
वहीं पोषण अभियान को जनांदोलन बनाने और घर-घर व गांव -गांव ले जाने का संकल्प लिया गया ताकि सभी लोग स्वस्थ रहें. मौके पर स्वस्थ बच्चा सही पोषण देश रोशन सहित कई नारे भी लगाए गए और हर घर को स्वस्थ एवं पोषण युक्त रखने का शपथ एक स्वर से लिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला सेविका एवं सहायिका उपस्थित थीं.