जमुई: बिहार विधान सभा चुनाव 2020 को लेकर 19 महिला बूथ बनाएं जाएंगे. जिसपर सभी पदाधिकारी और कर्मचारी महिलाएं होंगी. 19 बूथ में से 10 बूथ जमुई विधान सभा क्षेत्र में बनाया जाएगा. जबकि झाझा में पांच, चकाई और सिकंदरा में 2-2 बूथ बनाए जाएंगे.
संवाद कक्ष में अंतिम प्रशिक्षण
इसी को लेकर सभी पीठासीन पदाधिकारी और मतदान पदाधिकारी को शनिवार को समहारणालय स्थित संवाद कक्ष में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. हलांकि इन सभी को पूर्व में ही दो बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है. लेकिन कोई चूक नहीं हो, इसको लेकर महिला बूथ के पदाधिकारियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया.
एक दिव्यांग का बूथ
इसके आलावा एक दिव्यांग बूथ भी बनाया जाएगा. जिस पर सभी मतदान पदाधिकारी दिव्यांग होंगे. इसको लेकर 7 दिव्यांगों काे भी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर ने सभी पदाधिकारी को बैलेट यूनिट, वीवीपैट कंट्रोल यूनिट का बेहतर तरीके से संचालन करने और शांतिपूर्वक मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया गया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इसके अलावा मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी कदम उठाने की भी जानकारी दी गई. सभी प्रपत्र को सही तरीके से आयोग के निर्देशानुसार भरने का भी निर्देश दिया गया.
वीवीपैट से जोड़ने का निर्देश
मास्टर ट्रेनर ने मतदान शुरू करने से पूर्व मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति में ईवीएम मशीन में मॉक पोल कराने का भी निर्देश दिया. पदाधिकारियाें को बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट को वीवीपैट से सही तरीके से जोड़ने का निर्देश दिया गया.
सही समय पर मतदान
महिला और पुरुष मतदाताओं के साथ बेहतर व्यवहार करने और मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना मास्टर ट्रेनर को दी गयी. सही समय पर मतदान हर हाल में प्रारंभ करवाने का भी निर्देश दिया गया.