ETV Bharat / state

जमुईः नवजात की मौत पर हंगामा, ANM पर गलत टीका देने का आरोप

मृतक के पिता ने बताया कि एएनएम बच्चे को टीका देने के नाम पर एक साथ चार सुई लगा दी. जिसके बाद शाम में उसे तेज बुखार आ गया.

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 2:26 PM IST

जमुई

जमुईः जिले के चकाई थाना क्षेत्र में गलत टीका लगाने से चार माह के बच्चे की मौत हो गई. जिसके पास परिजनों ने रेफरल अस्पताल में जमकर बवाल काटा. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों को शांत कराने में काफी पसीने बहाने पड़े. फिर कार्यवाई और उचित मुआवजे के आश्वासन पर परिजन शांत हुए.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया: झाड़ी से महिला का अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

टीका देने के बाद तेज बुखार
मृतक ठाकुरसैर गांव निवासी संतोष कुमार का पुत्र है. जिसने बताया कि एएनएम बच्चे को टीका देने के नाम पर एक साथ चार सुई लगा दी. जिसके बाद शाम में उसे तेज बुखार आ गया. घर में ही पैरासिटामोल दवाई दी गई. लेकिन स्थिति में सुधार के बजाय और गिरावट ही होती रही.

पेश है रिपोर्ट

'मामले की होगी जांच'​​​​​​​
संतोष कुमार ने बताया कि बच्चे अगले दिन भी बुखार था. बच्चा रोते-रोते अचानक बेसुध हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रभारी डॉ० रमेश प्रसाद ने बताया कि जांच की जा रही है. मामले को सिविल सर्जन के संज्ञान में लाया जाएगा. फिर वो इसे अपन स्तर से देंखेगे.

जमुईः जिले के चकाई थाना क्षेत्र में गलत टीका लगाने से चार माह के बच्चे की मौत हो गई. जिसके पास परिजनों ने रेफरल अस्पताल में जमकर बवाल काटा. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों को शांत कराने में काफी पसीने बहाने पड़े. फिर कार्यवाई और उचित मुआवजे के आश्वासन पर परिजन शांत हुए.

ये भी पढ़ेंः पूर्णिया: झाड़ी से महिला का अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

टीका देने के बाद तेज बुखार
मृतक ठाकुरसैर गांव निवासी संतोष कुमार का पुत्र है. जिसने बताया कि एएनएम बच्चे को टीका देने के नाम पर एक साथ चार सुई लगा दी. जिसके बाद शाम में उसे तेज बुखार आ गया. घर में ही पैरासिटामोल दवाई दी गई. लेकिन स्थिति में सुधार के बजाय और गिरावट ही होती रही.

पेश है रिपोर्ट

'मामले की होगी जांच'​​​​​​​
संतोष कुमार ने बताया कि बच्चे अगले दिन भी बुखार था. बच्चा रोते-रोते अचानक बेसुध हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रभारी डॉ० रमेश प्रसाद ने बताया कि जांच की जा रही है. मामले को सिविल सर्जन के संज्ञान में लाया जाएगा. फिर वो इसे अपन स्तर से देंखेगे.

Intro:जमुई चकाई टीकाकरण के बाद चार माह के दुधमुंहे बच्चे की मौत
गलत टीकाकरण के कारण बच्चे की मौत का परिजनों ने लगाया आरोप
शव के साथ परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हँगामा
मुआवजा की मांग की
Body:जमुई चकाई टीकाकरण के बाद चार माह के दुधमुंहे बच्चे की मौत
गलत टीकाकरण के कारण बच्चे की मौत का परिजनों ने लगाया आरोप
शव के साथ परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हँगामा
मुआवजा की मांग की

फोटो. गोद में लिए मृत बच्चे, चकाई पुलिस उलझते परिजन, परिजनों को समझाते चकाई इंस्पेक्टर.

जमुई चकाई.एएनएम के द्वारा गलत टीका लगाने के बाद चार माह के दुधमुंहे बालक की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए मृत बालक के परिजनों ने गुरुवार को रेफरल अस्पताल में बबाल काटा.इस संबंध में मृत बालक के पिता चकाई थाना क्षेत्र के ठाकुरसैर गांव निवासी संतोष कुमार ने बताया कि बीते बुधवार दोपहर 3 बजे एएनएम उत्तरा रानी पाल द्वारा उसके बच्चे का टीकाकरण किया गया.देर शाम में उसे तेज बुखार आ गया. एएनएम द्वारा बताए अनुसार पैरासिटामोल की दवाई बच्चे को दिया. लेकिन बच्चे की हालत सुधरने के बजाय लागातार बिगड़ती चली गई. वहीं गुरुवार सुबह बच्चे को रेफरल अस्पताल लाया गया जहां जांचोपरांत डॉ० सुधांशु शेखर दास द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. इधर बच्चे की मौत के बाद परिजन गलत टीकाकरण का आरोप लगाते हुए हो हल्ला करने लगे. परिजनों का आरोप था कि चूंकि बच्चे की मौत गलत टीकाकरण के कारण हुई है इसलिए एएनएम पर कार्रवाई करते हुए उचित मुआवजा दिया जाय.इधर सूचना पाकर चकाई इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष राजीव कुमार, अवर निरीक्षक रंजीत रंजन, विश्व मोहन झा ,मदन पासवान आदि पहुंचे तथा परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.वहीं इस सम्बंध में जब अस्पताल प्रभारी डॉ० रमेश प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एएनएम द्वारा बच्चे को पेंटा भाइलेड, बीसीजी, आइसीजी, पीसीभी की सुई एवं रौटा भाइरस और पोलियो की खुराक पिलाई गयी थी.बच्चे की मौत टीकाकरण के कारण नहीं हुई है. जब बच्चे की तबियत बगड़ी थी तो उसे अस्पताल लाना था लेकिन परिजनों द्वारा ऐसा नहीं किया गया. परिजनों द्वारा एएनएम पर गलत टीकाकरण देने की बात गलत है. वहीं इस दौरान कई घंटे तक अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा.

वाइट ---- चकाई रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ0 रमेश कुमार

वाइट ---- बच्चे का पिता संतोष कुमार

राजेश जमुईConclusion:जमुई चकाई टीकाकरण के बाद चार माह के दुधमुंहे बच्चे की मौत
गलत टीकाकरण के कारण बच्चे की मौत का परिजनों ने लगाया आरोप
शव के साथ परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हँगामा
मुआवजा की मांग की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.