जमुई: जिला कोरोना के कहर से कराह रहा है, लेकिन कोरोना काल में एक शादी की रस्मों-रिवाज के बीच कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. ताजा मामला जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है. जहां कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें...ये लापरवाही पड़ेगी भारी! पटना एयरपोर्ट पर कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ी
दरअसल, ताजा मामला खैरा बाजार से सटे महादलित बस्ती की है. जहां एक युवक की शादी में करीब 200 की संख्या में लोग जुटे और बैंड बाजे की धुन पर डांस किया. कोरोना नियमों के नाम पर प्रशासनिक लापरवाही देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें...कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले नेता और समर्थकों पर दर्ज होगा FIR
इस दौरान 200 में से 10 लोगों ने भी मास्क नहीं लगा रखा था. बिना मास्क के इतनी बड़ी संख्या में लोगों का इक्कठा होना कोरोनावायरस को न्यौता दे रहा है. सबसे शर्मनाक बात यह है कि एक तरफ जिला प्रशासन यह दावा करता है कि लॉकडाउन के सफल संचालन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से कार्यरत है. वहीं इसको लेकर प्रशासन मौन है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउन लगाया है. इसके बावजूद भी लॉकडाउन का उल्लंघन सरेआम किया जा रहा है.