जमुई: एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक (Negligence in security of Nitish Kumar) हुई है. बिहार के सूखाग्रस्त इलाकों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री की गाड़ी पर जमुई में जेडीयू नेता ने माला फेंक दिया. सुरक्षा व्यवस्था में हुई इस चूक पर जमुई जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में जेडीयू नेता पर कार्रवाई की गई. उन्हें हिरासत में लिया गया है. मामला उस समय का है, जब सीएम जमुई पहुंचे ही थे कि उनका स्वागत करने कतारबद्ध हुए जेडीयू नेता ने ये हरकत कर दी.
ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, काफिले में घुसा दूसरा वाहन
नीतीश कुमार की गाड़ी पर माला फेंका: इस साल सूबे में बारिश कम होने के वजह से कई जिलों में सूखे की स्थिति पैदा हो गई है. जिसका जायजा लेने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर, लखीसराय और जमुई के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर सूखे की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में सूखे का जायजा लेने मुख्यमंत्री अलीगंज जा रहे थे. तभी सिकंदरा चौक के पास जेडीयू नेता अनुज कुमार सिंह ने उनकी गाड़ी पर मामला फेंक दिया. अनुज सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
सीएम के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग: इससे पहले शुक्रवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चॉपर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके पीछे वजह मौसम में खराबी बताई गई थी. एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मिली जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद से आगे बढ़ने पर पटना के रूट पर मौसम ज्यादा खराब है. इस वजह से हेलिकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इस लैंडिंग के बाद पूरे बिहार में सीएम की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई. पटना में हंगामा मच गया.
पहले भी हो चुका है हमला: इसी साल मई 2022 में जब मुख्यमंत्री का सुपौल जाने का कार्यक्रम था. तभी पटना चिड़ियाघर के गेट नंबर दो के पास नीतीश कुमार के काफिले में दूसरा वाहन घुस (Vehicle entered in Nitish Convoy) गया. जिसके बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई. साथ ही सीएम की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठे थे. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल कोसी नदी तटबंध का जायजा लेने जल संसाधन मंत्री और अधिकारी के साथ जा रहे थे.
सभा में सिरफिरे ने फोड़ा पटाखा: वहीं अप्रैल 2022 में नालंदा के सीएम के कार्यक्रम में बम फोड़ा गया. नीतीश के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ये घटना घटी है. दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सिलाव पहुंचे (CM Nitish Kumar in Nalanda) थे. वहां सभा स्थल पर पंडाल के अंदर एक सिरफिरे युवक ने पटाखा फोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई. पुलिसकर्मियों ने आरोपी शख्स को दबोच लिया. युवक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यरगंज गांव के नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 निवासी शुभम आदित्य के रूप में हुई है.
सीएम को मारा मुक्का: इससे पहले 27 मार्च 2022 को भी पटना के बख्तियारपुर में नीतीश कुमार को मुक्का मारा गया था. बख्तियारपुर में भी एक कार्यक्रम के दौरान सीएम सुरक्षा में भारी चूक हुई थी. बख्तियारपुर में हमला उस वक्त हुआ जिस वक्त वो स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्रायाजी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर रहे थे. एक युवक मंच पर चढ़ा और सीएम के कंधे के दाहिने तरफ वार किया. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया था. हमला करने वाले युवक की पहचान 32 वर्षीय शंकर उर्फ छोटू के रूप में हुई थी, जो कि मानसिक रूप से बीमार था.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश पर हमले को लेकर बोले DGP एसके सिंघल- 'मामले की गहराई से की जा रही है जांच'