जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) में जंगली क्षेत्रों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा तीन दिनों से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा जंगल से पुलिस ने शनिवार की दोपहर नक्सली (Naxalite) संजय उर्फ भीम कोड़ा को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- जमुईः 25 हजार का इनामी हार्डकोर नक्सली छोटकू मंडल गिरफ्तार
पुलिस ने नक्सली संजय उर्फ भीम कोड़ा से रातभर गहन पूछताछ की. फिर सुरक्षाकर्मियों द्वारा रविवार की दोपहर बाद 3 बजे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां कोरोना सहित अन्य स्वास्थ्य जांच करवाकर उसे जेल भेजा जाएगा.
बता दें कि कुछ दिनों पहले भीम कोड़ा पुलिस की गिरफ्त में आने से बाल-बाल बच गया था. जबकि उसके साथी उमेश कोड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उस वक्त से ही पुलिस भीम कोड़ा की तलाश में जुटी हुई थी. शनिवार की दोपहर भीम कोड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ गया. हालांकि, उसके पिता बालेश्वर कोड़ा मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- जमुई: मणियारा के जंगल से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
गिरफ्तार भीम कोड़ा पर बरहट और लक्ष्मीपुर थाना में कुछ ही मामले दर्ज हैं, लेकिन भीम कोड़ा नक्सली संगठन का एक तेज तर्रार सदस्य बनकर उभर रहा था. जो पुलिस के लिए मुसीबत बन सकता था. एएसपी अभियान सुधांशु कुमार ने बताया कि कॉबिंग ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ की टीम को कामयाबी मिली है. ऑपरेशन में सीआरपीएफ के अलावा कोबरा, बरहट थानाध्यक्ष, सहित अन्य अर्धसैनिक बल शामिल थे. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन जारी है. सीमा क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में गहन छानबीन की जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP