ETV Bharat / state

जमुईः अपराधी के निशाने पर आया नेशनल एथलीट, फरसे से हमला कर किया घायल - attack on national athlete arun modi

खैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरा बाजार में नेशनल एथलीट अरूण मोदी पर कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया. अरुण जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) खिलाड़ी हैं. अपराधियों के हमले से अरुण का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है.

जेवलिन थ्रो एथलीट
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 11:25 PM IST

जमुई: जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक नेशनल एथलीट पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. अपराधियों ने प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी पर फरसे से हमला किया है. वहीं, जान बचाकर भाग रहे खिलाड़ी को गंभीर चोटें आई हैं.

attack on national athlete in jamui
सर्टिफिकेट्स और मेडल्स के साथ अरूण मोदी

जिले के खैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरा बाजार में नेशनल एथलीट अरूण मोदी पर कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया. अरुण जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) खिलाड़ी हैं. अपराधियों के हमले से अरुण का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है. वहीं, अस्पताल में उनका इलाज करवाया जा रहा है.

प्रैक्टिस के दौरान हुआ हमला
मामला खैरा थाने से कुछ दूरी पर स्थित खैरा हाईस्कूल के बगल के मैदान का है. अपराधियों ने अरूण पर उस समय हमला किया जब वो यहां प्रैक्टिस कर रहा था. एथलीट की माने तो स्थानीय प्रमोद मिश्रा के पिता महेंद्र मिश्रा और उनके 5 साथियों ने मिलकर हमला किया है. एथलीट ने बताया कि उनके हाथ में फरसा था और वो जान से मारने की बात कर रहे थे.

जेवलिन थ्रो एथलीट पर अपराधियों ने किया हमला

लगाए गए टांके
जान बचाकर भाग रहे एथलीट जैसे ही खैरा बाजार पहुंचा. लोगों की भीड़ देखते हुए अपराधी वहां से फरार हो गए. वहीं, कुछ लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. एथलीट के पैर में गहरा जख्म हो गया है. उसके पैर में 6 टांके लगे हैं. वहीं, एक हाथ में भी चोट आई है.

खुले में टॉयलेट करने को लेकर हुआ विवाद
एथलीट की माने तो वो जिस मैदान में अपनी प्रैक्टिस कर रहा था. उसी मैदान में अपराधी ने टॉयलेट कर दी. इसके चलते जब उसने समझाने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उसपर हमला बोल दिया. एथलीट ने खैरा थाने में 4 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कराया है. वहीं, घटना के लगभग 36 धंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

बिहार को करना था रिप्रेंजेंट
एथलीट ने बताया कि मंगलवार को रांची में नेशनल गेम के लिए अपने राज्य को रिप्रेंजेंट करना था, लेकिन हमले के कारण वह नहीं जा सका. गौरतलब है कि खिलाड़ी 7 नेशनल मेडल जीत चुका है. जिसमें 5 सिल्वर और 2 ब्रोंज मेडल शामिल हैं. इसके अलावा खिलाड़ी के पास दर्जनों सर्टिफिकेट्स भी हैं.

जमुई: जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक नेशनल एथलीट पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. अपराधियों ने प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी पर फरसे से हमला किया है. वहीं, जान बचाकर भाग रहे खिलाड़ी को गंभीर चोटें आई हैं.

attack on national athlete in jamui
सर्टिफिकेट्स और मेडल्स के साथ अरूण मोदी

जिले के खैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत खैरा बाजार में नेशनल एथलीट अरूण मोदी पर कुछ अपराधियों ने हमला कर दिया. अरुण जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) खिलाड़ी हैं. अपराधियों के हमले से अरुण का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है. वहीं, अस्पताल में उनका इलाज करवाया जा रहा है.

प्रैक्टिस के दौरान हुआ हमला
मामला खैरा थाने से कुछ दूरी पर स्थित खैरा हाईस्कूल के बगल के मैदान का है. अपराधियों ने अरूण पर उस समय हमला किया जब वो यहां प्रैक्टिस कर रहा था. एथलीट की माने तो स्थानीय प्रमोद मिश्रा के पिता महेंद्र मिश्रा और उनके 5 साथियों ने मिलकर हमला किया है. एथलीट ने बताया कि उनके हाथ में फरसा था और वो जान से मारने की बात कर रहे थे.

जेवलिन थ्रो एथलीट पर अपराधियों ने किया हमला

लगाए गए टांके
जान बचाकर भाग रहे एथलीट जैसे ही खैरा बाजार पहुंचा. लोगों की भीड़ देखते हुए अपराधी वहां से फरार हो गए. वहीं, कुछ लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. एथलीट के पैर में गहरा जख्म हो गया है. उसके पैर में 6 टांके लगे हैं. वहीं, एक हाथ में भी चोट आई है.

खुले में टॉयलेट करने को लेकर हुआ विवाद
एथलीट की माने तो वो जिस मैदान में अपनी प्रैक्टिस कर रहा था. उसी मैदान में अपराधी ने टॉयलेट कर दी. इसके चलते जब उसने समझाने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उसपर हमला बोल दिया. एथलीट ने खैरा थाने में 4 नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कराया है. वहीं, घटना के लगभग 36 धंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

बिहार को करना था रिप्रेंजेंट
एथलीट ने बताया कि मंगलवार को रांची में नेशनल गेम के लिए अपने राज्य को रिप्रेंजेंट करना था, लेकिन हमले के कारण वह नहीं जा सका. गौरतलब है कि खिलाड़ी 7 नेशनल मेडल जीत चुका है. जिसमें 5 सिल्वर और 2 ब्रोंज मेडल शामिल हैं. इसके अलावा खिलाड़ी के पास दर्जनों सर्टिफिकेट्स भी हैं.

Intro:जमुई " अपराध तो मानों आए दिन की धटना हो गई है जिले में ताजा मामला अब बेखौफ अपराधियों के निशाने पर नेशनल एथलीट " इस मामले में खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा बाजार के एक नेशनल एथलीट ( जेवलिन थ्रो ) भाला फेंक खिलाड़ी ' अरूण मोदी ' को आधा दर्जन अपराधियों ने धेर कर जान से मारने का प्रयास किया जब खिलाड़ी मैदान में प्रेक्टिस कर रहा था ' फरसा ' ( धारदार हथियार ) से जानलेवा हमला कर दिया भागते - भागते भी खिलाड़ी का दोनों हाथ और एक पैर गंभीर जख्म हो गया फरसे के चोट से काफी ब्लडिंग के बाद स्थानीय लोगों के मदद से खिलाड़ी को अस्पताल पहुंचाया गया


Body:जमुई " अपराध तो मानों आए दिन की धटना हो गई है जिले में ताजा मामला अब बेखौफ अपराधियों के निशाने पर नेशनल एथलीट " इस मामले में खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा बाजार के एक नेशनल एथलीट ( जेवलिन थ्रो ) भाला फेंक खिलाड़ी ' अरूण मोदी ' को आधा दर्जन अपराधियों ने धेर कर जान से मारने का प्रयास किया जब खिलाड़ी मैदान में प्रेक्टिस कर रहा था ' फरसा ' ( धारदार हथियार ) से जानलेवा हमला कर दिया भागते - भागते भी खिलाड़ी का दोनों हाथ और एक पैर गंभीर जख्म हो गया फरसे के चोट से काफी ब्लडिंग के बाद स्थानीय लोगों के मदद से खिलाड़ी को अस्पताल पहुंचाया गया

जमुई जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो रहे है की खैरा थाना से महज कुछ दुरी पर खैरा हाई स्कूल के बगल के मैदान में प्रेक्टिस कर रहे एक ' नेशनल एथलीट अरूण मोदी पिता महेश कुमार मोदी ' पर अपराधी प्रमोद मिश्रा पिता महेंद्र मिश्रा सहित उसके चार पांच साथियों ने हमला कर दिया उक्त अपराधी के हाथ में ' फरसा ' धारदार हथियार था सभी कह रहे थे आज इसे जान से मार दो अपराधियों के हमले से एथलीट अरूण मोदी के दो हाथ और एक पैर में गंभीर जख्म हो गया गंभीर रूप से धायल किसी तरह से जान बचाकर भागा काफी ब्लडिंग हो रही थी " संजोग बस इतना था की मैदान से कुछ ही दुरी पर खैरा बाजार तक पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने खिलाड़ी को संभाल लिया लोगों को जुटता देख अपराधी भाग खड़े हुए फिर स्थानीय लोगों ने धायल खिलाड़ी को अस्पताल पहुंचाया इनके हाथ में छ: टांके और पैर में भी टांके लगे है

जानकारी देते हुए नेशनल एथलीट अरूण मोदी ने etv bharat को बताया की वैसे भी " हम मंदिर कभी जाए या कभी न जाए लेकिन 365 दिन धरती माता को जरूर प्रणाम करने जाते है " धटना के दिन भी जैसे ही मैदान में पहुंचा धरती मां को प्रणाम किया सर उठाकर देखा तो मैदान में एक तरफ अपराधी प्रमोद मिश्रा मुत्र त्याग कर रहा था मैने सोचा धरती माता को मां मानकर हमलोग प्रणाम करते है आशीर्वाद लेते है और ये ऐसा कर रहा है मुझसे रहा नहीं गया मैने जाकर उसे समझाना चाहा तो मुझसे उलझ पड़ा गंदी - गंदी गाली देने लगा फिर अचानक वहां से चला गया और 10 मिनट बाद ही अपने चार पांच आदमियों के साथ लोटा उक्त के हाथ में फरसा था आते ही हमला कर दिया उसके साथी कह रहे थे आज इसे जान से ही मार दो

वैसे तो प्रेक्टिस के समय अगल - बगल के कई साथी सीनियर जुनियर खिलाड़ी रहते है लेकिन पूजा और छुट्टी के कारण मैं अकेला प्रेक्टिस करने गया था क्योकि मुझे 08/10/2019 को ही राँची के लिए निकलना था वहां 09/10/2019 को पहुंचकर रिपोटिंग करनी थी दर असल " राँची में 10/10/2019 से 13/10/2019 तीन दिन तक सीनियर नेशनल गेम में मुझे बिहार को रिप्रेजेंट करना था "

लेकिन फरसा के हमले से बचने में मेरा वही हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिस हाथ से मैं खेल के मैदान में भाला फेंकता था डॉक्टर ने बताया है की मैं अब किसी खेल में कम से कम छ: महीने भाग नहीं ले सकता

हांलाकि धटना के बाद पीड़ित खिलाड़ी के तरफ से खैरा थाने में चार नामजद ( आरोपी ) पर मामला दर्ज करवाया गया है खुद धायल खिलाड़ी जमुई एसपी इनामूलहक मेंगनू से भी मिल चुका है लेकिन धटना के लगभग 36 धंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है

उधर खिलाड़ी और उसका परिवार दहशत में है धर से बाहर भी नहीं के बराबर निकल रहा है क्योंकि चार नामजद लोकल खैरा बाजार के पास ही दबंग अपराधी है खिलाड़ी ने बताया मुझे धमकी भी मिल रही है या तो केस उठा लो वर्ना मैदान में नहीं आ सकोगे और तुमपर हरिजन एक्ट भी करके फंसा देंगे हांलाकि पूरा खैरा बाजार खिलाड़ी के साथ खड़ा है उन लोगों ने बताया अगर पुलिस जल्द कारवाई नहीं करेगी तो हमलोग विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे

धायल खिलाड़ी ने etv bharat को दर्जनों शील्ड , मैडल , प्रशस्ति पत्र , सर्टिफिकेट दिखाया और बताया अभी सात नेशनल मैडल जिसमें पांच सिल्वर और दो ब्रोंच मिल चुका है और पूछा " मोदी सरकार तो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की बात करती है अच्छी बात है " लेकिन केंद्र और राज्य सरकार को खिलाडियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए

वाइट ------- नेशनल एथलीट अरूण मोदी

वाइट ----- साथी जुनियर खिलाड़ी जिसे अरूण मोदी ने सिखाया है

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " अपराध तो मानों आए दिन की धटना हो गई है जिले में ताजा मामला अब बेखौफ अपराधियों के निशाने पर नेशनल एथलीट " इस मामले में खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा बाजार के एक नेशनल एथलीट ( जेवलिन थ्रो ) भाला फेंक खिलाड़ी ' अरूण मोदी ' को आधा दर्जन अपराधियों ने धेर कर जान से मारने का प्रयास किया जब खिलाड़ी मैदान में प्रेक्टिस कर रहा था ' फरसा ' ( धारदार हथियार ) से जानलेवा हमला कर दिया भागते - भागते भी खिलाड़ी का दोनों हाथ और एक पैर गंभीर जख्म हो गया फरसे के चोट से काफी ब्लडिंग के बाद स्थानीय लोगों के मदद से खिलाड़ी को अस्पताल पहुंचाया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.