जमुई: सिमुलतला थाना क्षेत्र के सलखोडीह गांव निवासी कल्लू हासदा की पत्नी बड़की हेम्ब्रम का शव मंगलवार की रात को पहाड़ी के पास से बरामद किया गया. सूचना के बाद बुधवार की सुबह सिमुलतला थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार की संध्या लगभग तीन बजे घर से कुल्हाड़ी लेकर बकरी के लिए पत्ता काटने के लिए पहाड़ की ओर गई थी.
कुल्हाड़ी से प्रहार के निशान
जब देर शाम तक महिला घर वापस नहीं आयी, तो परिवार वाले ग्रामीणों के साथ खोजबीन करने निकले. इसी दौरान नाला के पास उनका शव मिला. वृद्ध महिला के शरीर पर कुल्हाड़ी से प्रहार के निशान थे. शव के पास से एक सफेद रुमाल और खून लगा हुआ कुल्हाड़ी मिला है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना सिमुलतला पुलिस को रात में ही दे दी.
जांच में जुटी पुलिस
मृत महिला के पति कल्लू हासदा ने बताया कि मेरी तीन बेटी है. जिसमें दो बेटी की शादी हो गई है. छोटी बेटी सुनीता की उम्र 12 वर्ष है. उन्होंने बताया कि किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं है. सिमुलतला थाने के थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह, पूर्व मुखिया पति सह पूर्व मुखिया बालदेव यादव और सरपंच पति नकुल यादव ने ग्रामीणों को काफी समझाया. जिसके बाद शव को पुलिस को सौंपा गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.