ETV Bharat / state

जमुई: मुंगेर डाक प्रमंडल अधीक्षक ने झाझा डाकघर का किया निरीक्षण - झाझा डाकघर का किया निरीक्षण

मुंगेर प्रमंडल डाक अधीक्षक बालमुकुंद सिंह ने बताया कि हर संस्थान की तरह झाझा डाकघर में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि डाक विभाग अभी वर्तमान मे बैंक से अधिक मुनाफा लाभुक को देता है.

डाकघर का निरीक्षण करते प्रमंडल डाक अधीक्षक
डाकघर का निरीक्षण करते प्रमंडल डाक अधीक्षक
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 9:27 PM IST

जमुई(झाझा): जिले में शनिवार को मुंगेर डाक प्रमंडल अधीक्षक बालमुकुंद सिंह ने झाझा पहुंचकर अनुमंडल डाकघर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डाकघर में चल रहे कार्यों एवं स्पीड पोस्ट संबंधित होने वाले कार्य, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्वि योजना सहित अन्य चीजों से संबंधित जानकारी अनुमंडल डाक निरीक्षक अजीत कुमार से ली.

स्पीड पोस्ट के बारे में ले सके जानकारी
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी स्पीड पोस्ट हो उसपर भेजने वाले और जिस पते पर स्पीड पोस्ट किया जा रहा है. दोनों जगहों के व्यक्तियों के मोबाईल नंबर अवश्य लिखे जाए, ताकि स्पीड पोस्ट भेजने वाले या उसे प्राप्त करने वाले स्पीड पोस्ट के बारे में नेट पर सर्च कर डिलवरी तिथि की जानकारी ले सके.

भारतीय डाक विभाग दे रही सुविधा
आगे उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी स्पीड पोस्ट आता है. उसे उसी दिन डिलवर कर दिया जाये और अपडेट कर देना है. उन्होंने बताया कि भारतीय डाक विभाग की ओर से ग्राहकों हर सुविधा दी जा रही है. ग्राहकों की समस्याओं को दूर करने के लिये हम प्रयासरत है. डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के विशेषताओं को प्रचारित कर अधिक से अधिक बीमा करने पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने बताया कि बैंक के खाता धारकों को भी डाक विभाग पैसा भुगतान कर रही है.

झाझा डाकघर में लगेगा सीसीटीवी कैमरा
मुंगेर प्रमंडल डाक अधीक्षक बालमुकुंद सिंह ने बताया कि हर संस्थान की तरह झाझा डाकघर में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इसके अलावे वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुये झाझा डाकघर में भी कोरोना शाॅप खुलेगा. जिसमे मास्क, सेनिटाईजर सहित कोरोना से बचाव हेतु अन्य सामग्री की बिक्री की जायेगी. डाक अधीक्षक ने बताया कि डाक विभाग अभी वर्तमान मे बैंक से अधिक मुनाफा लाभुक को देता है. हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोगों को डाक घर से जोड़े.

जमुई(झाझा): जिले में शनिवार को मुंगेर डाक प्रमंडल अधीक्षक बालमुकुंद सिंह ने झाझा पहुंचकर अनुमंडल डाकघर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने डाकघर में चल रहे कार्यों एवं स्पीड पोस्ट संबंधित होने वाले कार्य, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्वि योजना सहित अन्य चीजों से संबंधित जानकारी अनुमंडल डाक निरीक्षक अजीत कुमार से ली.

स्पीड पोस्ट के बारे में ले सके जानकारी
इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी स्पीड पोस्ट हो उसपर भेजने वाले और जिस पते पर स्पीड पोस्ट किया जा रहा है. दोनों जगहों के व्यक्तियों के मोबाईल नंबर अवश्य लिखे जाए, ताकि स्पीड पोस्ट भेजने वाले या उसे प्राप्त करने वाले स्पीड पोस्ट के बारे में नेट पर सर्च कर डिलवरी तिथि की जानकारी ले सके.

भारतीय डाक विभाग दे रही सुविधा
आगे उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी स्पीड पोस्ट आता है. उसे उसी दिन डिलवर कर दिया जाये और अपडेट कर देना है. उन्होंने बताया कि भारतीय डाक विभाग की ओर से ग्राहकों हर सुविधा दी जा रही है. ग्राहकों की समस्याओं को दूर करने के लिये हम प्रयासरत है. डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के विशेषताओं को प्रचारित कर अधिक से अधिक बीमा करने पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने बताया कि बैंक के खाता धारकों को भी डाक विभाग पैसा भुगतान कर रही है.

झाझा डाकघर में लगेगा सीसीटीवी कैमरा
मुंगेर प्रमंडल डाक अधीक्षक बालमुकुंद सिंह ने बताया कि हर संस्थान की तरह झाझा डाकघर में भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. इसके अलावे वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुये झाझा डाकघर में भी कोरोना शाॅप खुलेगा. जिसमे मास्क, सेनिटाईजर सहित कोरोना से बचाव हेतु अन्य सामग्री की बिक्री की जायेगी. डाक अधीक्षक ने बताया कि डाक विभाग अभी वर्तमान मे बैंक से अधिक मुनाफा लाभुक को देता है. हमारा लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोगों को डाक घर से जोड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.