ETV Bharat / state

मुंबई से 41 लाख के जेवरात और लाखों नगद लेकर भागा था, पुलिस ने जमुई से किया गिरफ्तार - चोरी के जेवरात और नगदी के साथ गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने जमुई से लाखों के जेवरात चोरी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है. उक्त चोर ने मुंबई में एक व्यसायी के यहां काम करते हुए लाखों के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया था. पढ़ें पूरी खबर.

मुंबई पुलिस ने जेवरात चोर को किया गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने जेवरात चोर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 8:28 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में मुंबई पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया (Mumbai Police arrested jewellery theft) है. मुंबई पुलिस ने जमुई पुलिस के सहयोग से उक्त चोर को चोरी के जेवरात और नगदी के साथ गिरफ्तार किया है. घटना जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र की है. जेवरात की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पटना में नौ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, यूपी से आकर पटना के मोबाइल टावर से उड़ा रहे थे बैट्री

जमुई से लाखों के जेवरात चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुंबई से फरार चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमुई जिलांतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सगदनिडीह गांव निवासी श्रीकांत यादव मुंबई के कांतिवाली थाना निवासी व्यवसायी भोले के पास सहायक का काम करता था. इसी दौरान उक्त चोर व्यवसायी के घर से लाखों के जेवरात के नगदी लेकर फरार हो गया. घटना सामने आने के बाद व्यवसायी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के घर से चोरी के जेवरात बरामद: घटना के संबंध में झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि श्रीकांत यादव मुंबई के कांतिवाली थाना निवासी व्यवसायी भोले के पास सहायक का काम करता था. इस बीच वह भोले के घर से लगभग 41 लाख मूल्य के सोने के जेवरात और ज्वेलरी लेकर फरार हो गया. ज्वेलरी की चोरी करने के बाद श्रीकांत मुंबई से सगदनीडीह आ गया.

इधर, चोरी के मामले में मुम्बई के कांदिवली थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मुंबई पुलिस जांच करते हुए बिहार के जमुई पहुंची. जहां जमुई के चंद्रमंडीह पुलिस और मुंबई पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपी के घर पर बुधवार की रात्रि में छापेमारी की और उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी के जेवरात और कैश भी बरामद कर लिया.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस: पुलिस की छापेमारी के दौरान 8,46,500 नगद और 36,91000 के आभूषण के साथ ही 1,50,000 का दो घड़ी बरामद किया गया. वहीं, दो गणपति की मूर्ति जिसकी कीमत करीब 74,000 रुपए है. इसके अलावा अन्य आभूषण भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के बाइक के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार

जमुई: बिहार के जमुई में मुंबई पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया (Mumbai Police arrested jewellery theft) है. मुंबई पुलिस ने जमुई पुलिस के सहयोग से उक्त चोर को चोरी के जेवरात और नगदी के साथ गिरफ्तार किया है. घटना जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र की है. जेवरात की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पटना में नौ अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, यूपी से आकर पटना के मोबाइल टावर से उड़ा रहे थे बैट्री

जमुई से लाखों के जेवरात चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मुंबई से फरार चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जमुई जिलांतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सगदनिडीह गांव निवासी श्रीकांत यादव मुंबई के कांतिवाली थाना निवासी व्यवसायी भोले के पास सहायक का काम करता था. इसी दौरान उक्त चोर व्यवसायी के घर से लाखों के जेवरात के नगदी लेकर फरार हो गया. घटना सामने आने के बाद व्यवसायी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के घर से चोरी के जेवरात बरामद: घटना के संबंध में झाझा एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि श्रीकांत यादव मुंबई के कांतिवाली थाना निवासी व्यवसायी भोले के पास सहायक का काम करता था. इस बीच वह भोले के घर से लगभग 41 लाख मूल्य के सोने के जेवरात और ज्वेलरी लेकर फरार हो गया. ज्वेलरी की चोरी करने के बाद श्रीकांत मुंबई से सगदनीडीह आ गया.

इधर, चोरी के मामले में मुम्बई के कांदिवली थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मुंबई पुलिस जांच करते हुए बिहार के जमुई पहुंची. जहां जमुई के चंद्रमंडीह पुलिस और मुंबई पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपी के घर पर बुधवार की रात्रि में छापेमारी की और उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी के जेवरात और कैश भी बरामद कर लिया.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस: पुलिस की छापेमारी के दौरान 8,46,500 नगद और 36,91000 के आभूषण के साथ ही 1,50,000 का दो घड़ी बरामद किया गया. वहीं, दो गणपति की मूर्ति जिसकी कीमत करीब 74,000 रुपए है. इसके अलावा अन्य आभूषण भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- लखीसराय में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के बाइक के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.