ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को लेकर MP चिराग पासवान ने DM के साथ की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

जमुई में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सांसद चिराग पासवान और डीएम धर्मेंद्र कुमार ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में सांसद ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

MP and DM meeting
सांसद और डीएम ने की बैठक
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 1:05 PM IST

जमुई: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने डीएम धर्मेंद्र कुमार के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की. जिसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सांसद ने डीएम से अधिक से अधिक टेस्टिंग और कोरोना के खिलाफ लोगों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.

सांसद ने डीएम के साथ की बैठक
बता दें कि डीएम की ओर से कोविड-19 के नियंत्रण और रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं, जिले की स्थिति से अवगत होने के लिए साप्ताहिक बैठक रखी गई है. इस बैठक में जमुई सांसद चिराग पासवान के अलावा सावित्री देवी, चकाई विधायक भी जुड़ी. बैठक के दौरान सांसद ने डीएम से हर प्रखण्ड में कोविड-19 से जुड़ी जानकारी मांगी. इसके साथ ही जिले में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन के उपलब्धता के बारे में भी पूछा. सांसद ने कहा कि लोगों को जागरूक कर कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सकता है. वहीं, बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि जिले के हाॅस्पीटल में डाॅक्टरों की कमी है.

MP and DM meeting
सांसद और डीएम ने की बैठक

16 हजार लोगों की हो चुकी है जांच
डीएम ने बताया गया कि रविवार तक 202 लोग आइसोलेंशन में और 88 लोग क्वॉरंटाइन सेंटर में भर्ती हैं. साथ ही जिले में अब तक लगभग 16 हजार लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से लगातार शहर की निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि बेवजह घर से बाह रन निकलें. डीएम ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

जमुई: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सांसद सह लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने डीएम धर्मेंद्र कुमार के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की. जिसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान सांसद ने डीएम से अधिक से अधिक टेस्टिंग और कोरोना के खिलाफ लोगों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.

सांसद ने डीएम के साथ की बैठक
बता दें कि डीएम की ओर से कोविड-19 के नियंत्रण और रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं, जिले की स्थिति से अवगत होने के लिए साप्ताहिक बैठक रखी गई है. इस बैठक में जमुई सांसद चिराग पासवान के अलावा सावित्री देवी, चकाई विधायक भी जुड़ी. बैठक के दौरान सांसद ने डीएम से हर प्रखण्ड में कोविड-19 से जुड़ी जानकारी मांगी. इसके साथ ही जिले में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन के उपलब्धता के बारे में भी पूछा. सांसद ने कहा कि लोगों को जागरूक कर कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सकता है. वहीं, बैठक में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि जिले के हाॅस्पीटल में डाॅक्टरों की कमी है.

MP and DM meeting
सांसद और डीएम ने की बैठक

16 हजार लोगों की हो चुकी है जांच
डीएम ने बताया गया कि रविवार तक 202 लोग आइसोलेंशन में और 88 लोग क्वॉरंटाइन सेंटर में भर्ती हैं. साथ ही जिले में अब तक लगभग 16 हजार लोगों की कोविड-19 की जांच की गई है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से लगातार शहर की निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही लोगों से अपील भी की जा रही है कि बेवजह घर से बाह रन निकलें. डीएम ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.