जमुई: बिहार के जमुई में चलती ट्रक में आग (Fire In Truck In Jamui) गई. झाझा थाना क्षेत्र के दुअरपहरी मुख्य मार्ग पर पैरगाहा महतो टोले के पास ही एक बालू लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. ट्रक में आग लगने की जानकारी मिलते ही दोनों चालक और उपचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची नजदीकी पुलिस थाने और फायर बिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- Samastipur News: कार बनी आग का गोला, धू-धूकर जली.. ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
धू-धूकर जली ट्रक: शहर अंतर्गत दुअरपहरी- लालवेरो इलाके में बालू लदा छह चक्का ट्रक सोनो से बालू लोड करने के बाद तारापुर अनलोड़ करने के लिए जा रहा था. तभी झाझा थाना अंतर्गत पैरगाहा के पास अचानक ट्रक के अगले भाग में केबिन में वायर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जबतक चालक और उपचालक कुछ भी समझ पाता. उस समय तक आग ने पूरे केबिन को अपने कब्जे में ले लिया. तभी दोनोें गाड़ी से कूदकर भाग निकले.
आग बुझाने की काफी कोशिश: हालांकि आग लगने की घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण जुट गए. कुछ लोगों ने इस भीषण आगजनी को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. तभी कुछ युवकों ने ट्रक से बालू फेंककर अन्य चीजों की सहायता से आग बुझाने के प्रयास करने लगे. तभी मौके पर पहुंची दमकलकर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाया. तबतक ट्रक का अगला पुरा हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया था. तभी पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.