जमुई: जिले के खैरा थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत अंतर्गत जलजोगा गांव में वज्रपात के चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर जलजोगा की रहने वाली अझोला देवी और उसके 30 साल के बेटे मंटू यादव अपने खेत में मूंग की फसल तोड़ रहे थे, तभी अचानक तेज वर्षा होने लगी. वहीं, इस दौरान हुए वज्रपात में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.
वज्रपात का बढ़ा खतरा
घटना की जानकारी के बाद खैरा थाने के थानाध्यक्ष सीपी यादव अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि दो दिनों से लगातार रुक-रुक कर जिले में वर्षा हो रही है, जिस कारण वज्रपात का भी खतरा बढ़ गया है.