जमुई: जिले के रेलवे स्टेशन के निकट कटौना हॉल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से मां और बेटी की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के डाढा पंचायत के सुदामापुर गांव की 50 वर्षीय गीता देवी औरउसकी 13 वर्षीय पुत्री वंदना कुमारी के रूप में की गई.
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मां व बेटी किसी जरूरी कार्य से अपने गांव से जमुई शहर जा रही थी. कटौना हाल्ट पार करने के दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गई और दोनों की मौत हो गई. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मलयपुर थानाध्यक्ष को दिया गया. इसके बाद थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लिया. मृतक के परिजनों ने लाश की शिनाख्त की.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मृतक के पिता राधे दास ने बताया कि मृतक का पुत्र पंकज दास ने घरेलू विवाद को लेकर अपनी मां और बहन के साथ मारपीट किया था. जिससे नाराज होकर दोनों ट्रेन के आगे कूदकर आत्म हत्या कर लिया. हालांकि इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.