जमुई: गिद्धौर प्रखंड की सेवा पंचायत के वार्ड नंबर नौ के वार्ड सदस्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेवा के मुखिया रामाशीष साह और पंचायत सचिव पन्नालाल ठाकुर पर आरोप लगाया कि सेवा के मध्य विद्यालय परिसर में स्थित एक कुंआ का जीर्णोद्धार पिछले महीने ही कराया है, जिसकी मरम्मत पर अनुमानित खर्च राशि 72 हजार रुपये दिखाया गया है. कुंए के जीर्णोद्धार के नाम पर सिर्फ रंग रोगन कराकर कर मुखिया और पंचायत सचिव ने सरकारी राशि (money of development plans) को निकाल कर आपस मे बंदर बांट कर लिया(money being siphoned).
सिर्फ कुंए का रंग रोगन कराकर राशि निकाल ली गई : वार्ड सदस्य ने बताया कि कुंआ का स्ट्रक्चर पहले से ही बना था. सिर्फ सरकारी राशि गबन करने के लिए कुंए का रंग रोगन कराकर राशि निकाल ली गई है, जबकि कुंआ के अंदर मलवा भरा हुआ है. सोख्ता का भी निर्माण जैसे-तैसे करा कर उसे ढक दिया गया. जिसे कभी भी आकर देखा जा सकता है. वार्ड सदस्य ने उक्त योजना की जांच कराने को लेकर उपविकास आयुक्त जमुई व बीडीओ गिद्धौर से लिखित शिकायत भी की है.
ये भी पढ़ें :- बिहार में लूट की भेंट चढ़ा एक और निर्माणाधीन पुल, मलबे की चपेट में आने से 5 मजदूर जख्मी
पंचायत सचिव ने पल्ला झाड़ा : पंचायत राज सेवा के पंचायत सचिव पन्ना लाल ठाकुर का कहना है कि सेवा पंचायत का वित्त प्रभार मुझे नहीं मिला है. इसलिए कराए गए इस जीर्णोद्धार कार्य से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. पंचायत राज सेवा के वित्त प्रभारी निरंजन मंडल का कहना है कि कराए गए जीर्णोद्धार कार्य का भुगतान हुआ है या नहीं, ये भी आप विभागीय जेई या एकाउंटेंट पूजा कुमारी से पूछ लें.
ये भी पढ़ें :- सहरसा में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा नलजल योजना, पानी भरने के साथ धराशाही हुआ टंकी