ETV Bharat / state

जमुई में गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म, तनाव के बाद गांव में कैंप कर रही है पुलिस - एसडीपीओ भास्कर रंजन

जमुई के झाझा थाना क्षेत्र में एक युवक ने गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार है. वहीं, इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है, जिसको लेकर पुलिस इलाके में कैंप कर रही है.

Pregnant woman molested
गर्भवती महिला के साथ छेड़छाड़
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 2:18 PM IST

जमुई: जिले के झाझा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद युवक महिला के गले से चेन समेत अन्य जेवरात लेकर फरार हो गया. महिला को परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये जमुई रेफर कर दिया. घटना को लेकर महिला ने थाने में आवेदन दिया है.

गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म
महिला ने बताया कि मंगलवार की शाम वह शौच के लिए गांव के बधार की तरफ गई थी. तभी पहले से घात लगाए गांव के एक युवक ने मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसकी वजह से महिला के पेट में पल रहे 3 महीने के बच्चे का गर्भपात हो गया.

शोर सुनकर खेत में काम कर रही आसपास की महिलाएं घटनास्थल पर पहुंची. जिन्हें देखकर युवक भागने लगा और भागने के दौरान वो महिला के गले से चेन समेत अन्य जेवरात छीनकर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रहा है और गांव में शांति बनाए रखने के लिये काफी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

तनाव के चलते पुलिस कर रही कैंप
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की एक टुकड़ी को तैनात कर दिया गया है. एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल गांव पहुंच गई है. दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही है. सभी लोग आरोपी की खोजबीन में लगे हुए हैं.

जमुई: जिले के झाझा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म करने के बाद युवक महिला के गले से चेन समेत अन्य जेवरात लेकर फरार हो गया. महिला को परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये जमुई रेफर कर दिया. घटना को लेकर महिला ने थाने में आवेदन दिया है.

गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म
महिला ने बताया कि मंगलवार की शाम वह शौच के लिए गांव के बधार की तरफ गई थी. तभी पहले से घात लगाए गांव के एक युवक ने मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसकी वजह से महिला के पेट में पल रहे 3 महीने के बच्चे का गर्भपात हो गया.

शोर सुनकर खेत में काम कर रही आसपास की महिलाएं घटनास्थल पर पहुंची. जिन्हें देखकर युवक भागने लगा और भागने के दौरान वो महिला के गले से चेन समेत अन्य जेवरात छीनकर फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रहा है और गांव में शांति बनाए रखने के लिये काफी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

तनाव के चलते पुलिस कर रही कैंप
गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की एक टुकड़ी को तैनात कर दिया गया है. एसडीपीओ भास्कर रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल गांव पहुंच गई है. दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही है. सभी लोग आरोपी की खोजबीन में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.