ETV Bharat / state

जमुई में कन्हैया कुमार के काफिले पर युवक ने फेंका मोबिल, कई गाड़ियों पर पड़े छींटे

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 4:35 PM IST

कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी ने कहा कि कन्हैया कुमार के प्रचार प्रसार में भारी जन सैलाब उमड़ रही है. लोग कन्हैया कुमार की प्रशंसा कर रहे हैं. इस प्रचार प्रसार और जन सैलाब को देखकर एबीवीपी और भारतीय युवा मोर्चा में बौखलाहट है.

जमुई
जमुई

जमुई: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार अपनी जन-गण-मन यात्रा के तहत प्रदेश के सभी जिलों की यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के तहत कन्हैया कुमार रविवार को जमुई पहुंचे. सोमवार को उनके काफिले पर किसी ने जला हुआ मोबिल आयल फेंक दिया. इससे उनकी काफिले में शामिल कई गाड़ियां मोबिल से गंदी हो गई.

जन गण मन यात्रा के तहत रविवार को जमुई के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में कन्हैया कुमार की जनसभा हुई. कन्हैया कुमार रात में जमुई परिसदन में ठहरे. सोमवार को वो वहां से निकल कर जमुई बस स्टैंड पहुंचे. वहां किसी ने उनके काफिले पर जला हुआ मोबिल आयल फेंक दिया. मोबिल काफिले की कई गाड़ियों पर पड़ गई. आरोपी मौके से फरार हो गया.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढे़ं: संसद में संजय जायसवाल ने पूछा- कुमारबाग प्लांट कब होगा चालू?

'एबीवीपी में बौखलाहट है'
कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी ने कहा कन्हैया कुमार के प्रचार प्रसार में भारी जन सैलाब उमड़ रही है. लोग कन्हैया कुमार की प्रशंसा कर रहे हैं. इस प्रचार प्रसार और जन सैलाब को देखकर एबीवीपी और भारतीय युवा मोर्चा में बौखलाहट है. ऐसी घटना उसी का नतीजा है.

जमुई: सीपीआई नेता कन्हैया कुमार अपनी जन-गण-मन यात्रा के तहत प्रदेश के सभी जिलों की यात्रा कर रहे हैं. इस यात्रा के तहत कन्हैया कुमार रविवार को जमुई पहुंचे. सोमवार को उनके काफिले पर किसी ने जला हुआ मोबिल आयल फेंक दिया. इससे उनकी काफिले में शामिल कई गाड़ियां मोबिल से गंदी हो गई.

जन गण मन यात्रा के तहत रविवार को जमुई के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में कन्हैया कुमार की जनसभा हुई. कन्हैया कुमार रात में जमुई परिसदन में ठहरे. सोमवार को वो वहां से निकल कर जमुई बस स्टैंड पहुंचे. वहां किसी ने उनके काफिले पर जला हुआ मोबिल आयल फेंक दिया. मोबिल काफिले की कई गाड़ियों पर पड़ गई. आरोपी मौके से फरार हो गया.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढे़ं: संसद में संजय जायसवाल ने पूछा- कुमारबाग प्लांट कब होगा चालू?

'एबीवीपी में बौखलाहट है'
कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी ने कहा कन्हैया कुमार के प्रचार प्रसार में भारी जन सैलाब उमड़ रही है. लोग कन्हैया कुमार की प्रशंसा कर रहे हैं. इस प्रचार प्रसार और जन सैलाब को देखकर एबीवीपी और भारतीय युवा मोर्चा में बौखलाहट है. ऐसी घटना उसी का नतीजा है.

Intro:जमुई " कन्हैया कुमार के काफिले पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर कुछ युवक फरार "

Body:जमुई " कन्हैया कुमार के काफिले पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर कुछ युवक फरार "

कन्हैया कुमार के काफिले के साथ सिकंदरा कोंग्रेस विधायक बंटी चौधरी भी थे शहर के महिसौड़ी चौक से आगे बस स्टैंड पर धटी धटना

जमुई कल जन गण मन यात्रा के तहत जमुई के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में कन्हैया कुमार की विशाल सभा हुई थी रात्रि जमुई परिसदन में विश्राम के बाद आज कन्हैया कुमार का काफिला निकलकर जमुई सिकंदरा मार्ग पर शहर के महिसौड़ी चौक को पार करते हुए बस स्टैंड के पास पहुंचा गली से निकलकर किसी युवक ने काफिले पर ( काला मोबिल ) फेंक दिया जो काफिले में चल रहे गाड़ी के साथ - साथ आगे चल रहे पुलिस स्कॉट गाड़ी पर भी पड़ा मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को खदेड़कर पकड़ने का कोशिश भी किया लेकिन युवक फरार हो गया इस धटना में बाल - बाल बचे लोग फिर काफिला अपने गंतव्य की ओर निकल गया

काफिले में साथ चल रहे कोंग्रेस के सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी ने कहा कन्हैया कुमार के प्रचार प्रसार उनकी जन सभा में उमड़ते जन सैलाव और लोगों की प्रशन्नता को देखकर वीजेपी , भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा हो या ABVP हतोत्साहित होकर इस तरह की कायराना हरकत करने पर अमादा हो रहे है

वाइट ----- सिकंदरा कोंग्रेस विधायक बंटी चौधरी

राजेश जमुईConclusion:

कन्हैया कुमार के काफिले के साथ सिकंदरा कोंग्रेस विधायक बंटी चौधरी भी थे शहर के महिसौड़ी चौक से आगे बस स्टैंड पर धटी धटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.