जमुई: बिहार के जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) सोमवार को अचानक सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. जहां विधायक ने अस्पताल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सुविधाओं की जांच की और आमजनों से सत्यापित किया. इस दौरान अस्पताल की व्यवस्था देख विधायक बिफर पड़ीं. उन्होंने मौके पर सिविल सर्जन और हॉस्पिटल मैनेजर को कड़े निर्देश देते हुऐ कहा कि अगर व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं हुआ तो दोषियों पर कड़ी कारवाई की जाऐगी.
ये भी पढ़ें-जमुई MLA ने विधानसभा में उठाए खेल और खिलाड़ियों के मुद्दे, स्टेडियम के निर्माण में देरी पर किए सवाल
विधायक ने की औचक निरीक्षण: अस्पताल निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में सभी विभागों विशेषकर ओपीडी सेवाओं, प्रसूति वार्ड, लेबर रूम, एसएनसीयू, दवा काउंटर, रजिस्ट्रेशन काउंटर और इमरजेंसी कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान अनियमितताओं के विषय पर सिविल सर्जन और अस्पताल प्रबंधक को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुऐ विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि बहुत सी चीजें हैं, जिसमें सुधार करने की आवश्यकता है. कुछ चीजों में सुधार हुई है. एक पोस्टमार्टम रूम की आवश्यकता है. विधायक ने कहा कि सभी विषयों को लेकर सिविल सर्जन से बात हुई है.
गंदगी देख भड़कीं विधायक: जमुई जिलाधिकारी को सभी विषयों की जानकारी दी जाऐगी. अस्पताल में जल्द से जल्द अल्ट्रासाउंड चालू कराने की बात हुई है. साफ-सफाई, बेडसीट, समय पर डॉक्टर पहुंचे और अन्य मैनेजमेंट को लेकर हॉस्पिटल मनेजर को कड़ा निर्देश दिया गया है. डॉक्टर के अटेंडेंस रजिस्टर भी देखे है. सभी अनियमितताओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और जिलाधिकारी को जल्द ही सूचित किया जाएगा. सुदूर क्षेत्रों से आने वाले मरीजों की सदर अस्पताल पर निर्भरता किसी से छिपी नहीं है. इसी कारण से आमजनों के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधाओं की नियमित निगरानी बहुत आवश्यक है.
"बहुत सी चीजें हैं जिनसें सुधार लाने की आवश्यकता है. बहुत सी चीजों में सुधार आया भी है. महलोग सर्वे कर चुके हैं. यहां पर एक पोस्टमार्टम रूम की आवश्यकता है. सिविल सर्जन जी से बातचीत हुई है. उन्होंने कहा है कि वो यहां की जरुरतों को डीएम को बताएंगे, हमलोगों ने बातचीत की है कि जल्द से जल्द यहां पर अल्ट्रा साउंड की व्यवस्था शुरू की जा सके. डॉक्टर्स के अटेंडेंस रजिस्टर हमने खुद से देखे है और ये सच है कि यहां पर डॉक्टर साढ़े दस बजे तक नहीं आए थे. सिविल सर्जन साहब ने सबको अबसेंट किया. एक डिसीप्लिन की आवश्यकता ह और उन सभी चीजों पर कार्रवाई की जाएगी."- श्रेयसी सिंह, जमुई विधायक
ये भी पढ़ें-जमुई की जर्जर सड़कों का निर्माण जल्द, टेंडर प्रक्रिया की हो चुकी है शुरुआत: श्रेयसी सिंह
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP