जमुई(झाझा): जिले में बाढ़ और वज्रपात का कहर जारी है. बीते शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बाजला गांव मे व्रजपात की वजह से दो महिला घायल हो गई. महिला की मदद करने को लेकर झाझा भाजपा विधायक डॉ. रविन्द्र यादव ने उक्त गांव पहुंचकर पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान विधायक की ओर से परिजनों को सहायता राशि मुहैया करायी गई.
वज्रपात पीड़ित से मिले विधायक
विधायक ने बताया कि बीते शुक्रवार को बाजला गांव की मुनिया देवी और कौशल्या देवी व्रजपात की चपेट मे आकर घायल हो गयी थी. जिनके इलाज में परजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, इसके अलावा दोनों महिलाओं के परिवार को आर्थिक नुकसान पहुंचा. उन्होंने कहा कि अभी हमने अपने स्तर से पीड़ित परिवार की मदद की है बाद में उन्हे सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि भी जल्द ही मुहैया करायी जायेगी.
हर संभव मदद देने का दिया भरोसा
विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने हमे जिस विश्वास के साथ इस क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है. उसे हम अवश्य पूरा करेंगे. इसके साथ ही क्षेत्र में विकास के साथ-साथ जनता की समस्या दूर करना और विपत्ति में उनका साथ देना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को आर्थिक मदद के लिये नगद राशि भी दी. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के सदस्यो को हर संभव मदद दी जायेगी. मौके पर अमित कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे.