जमुई: बिहार के जमुई जिले के एक आदिवासी गांव में एक प्रेमी जोड़े की बांधकर पिटाई (Minor lover couple thrashed in Jamui) करने का मामला सामने आया है. सिर्फ यही नहीं, उनके गले जूते-चप्पल की माला बनाकर पहनाया गया है. दोनों नाबालिग बताये जा रहे हैं. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: गांव वालों ने 3 बच्चों की मां को प्रेमी संग पकड़ा.. फिर पति की रजामंदी से मंदिर में करा दी शादी
वीडियो में देखा जा रहा है कि नाबालिग प्रेमी जोड़े के हाथ बांधकर ग्रामीणों द्वारा उनकी पिटाई की जा रही है. वायरल वीडियो के संबंध में बताया जाता है कि दोनों नाबालिग जोड़े को सुनसान जगह पर मिलते हुए ग्रामीणों ने देख लिया था. उसके बाद दोनों को पकड़कर कर बांध दिया गया और चप्पल-जूते की माला पहनाकर जमकर उनकी पिटाई की गई. इस दौरान किसी ग्रामीण ने इस घटना का कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दोनों के नाबालिग होने के कारण ईटीवी भारत उस वायरल वीडियो को साझा नहीं कर रहा है.
जानकारी के अनुसार बीते ग्रामीणों ने कठोतिया जंगल में नाबालिग प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. लोगों ने दोनों के हाथ-पैर बांध दिये और उन्हें अपने साथ लेकर गांव लौट आए. गांव के चौराहे पर नाबालिग प्रेमी जोड़े के गले में जूते-चप्पलों की माला पहनाई और उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया गया. तपती धूप में घंटों तक तालिबानी हरकत होती रहीं. कई घंटे बाद शाम में ग्रामीणों ने पीड़ितों को रिहा किया. इससे पहले दोनों को प्रेम नहीं करने और मुलाकात नहीं करने की कसम दिलाई गईं. इस दौरान लड़का और लड़की के परिवारवाले भी वहां मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: गांव वालों ने 3 बच्चों की मां को प्रेमी संग पकड़ा.. फिर पति की रजामंदी से मंदिर में करा दी शादी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP