जमुई: बिहार के जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के जुगड़ी धर्म कांटा के पास तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने एक दूध व्यापारी को कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Jamui Road Accident : जमुई में 2 ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, वाहन चालक की मौत
दूध व्यापारी की सड़क हादसे में मौतः मृत व्यपारी की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के केशो फरक्का गांव निवासी मोहन राय के 30 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गुलशन रोजाना की तरह पास के ही गांव से दूध पहुंचा कर बाइक से लौट रहा था. उसी दौरान जुगड़ी गांव स्थित धर्म कांटा के समीप पंहुचते ही विपरीत दिशा से आ रहे स्कार्पियो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सड़क पर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
निजी क्लीनिक के आईसीयू में हुआ इलाजः वहीं, मौके पर मौजूद लोगों द्वारा घटना की जानकारी गुलशन के परिजनों को दी गई. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उसे सोनो अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उसे आईसीयू में भर्ती करने को कहा. जिसके बाद परिजन उसे शहर के एक निजी क्लीनिक के आईसीयू में भर्ती कराया.
सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कियाः वहीं, निजी क्लीनिक के आईसीयू में उसकी हालत गंभीर होने पर इलाज कर रहे चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी. जब परिजन गुलशन को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां मौजूद डॉक्टर घनश्याम सुमन ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक के दो बच्चे है और वह दूध बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था. घटना को लेकर सोनो थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
"दूध देकर बाइक से आ रहा था, उसी दौरान धर्म कांटा के पास एक स्कार्पियो ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया. जिससे वो गिरकर बुरी तरह घायल हो गया. आईसीयू में भर्ती कराया गया लेकिन वहां भी उसका इलाज नहीं हो सका फिर सदर अस्पताल लाया. यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया"- विकास कुमार, परिजन