जमुई: मलयपुर मुख्य स्थित कृत्यानंद विद्यालय के समीप बुधवार की देर रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क किनारे पड़ा था. तभी राहगीरों द्वारा इसकी सूचना मलयपुर थाने को दी गई.
जमुई में सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत: इस दौरान सूचना मिलते ही मलयपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांचोपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर निवासी 52 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है.
मानसिक रूप से था विक्षिप्त: बताया जाता है कि मृतक दिमागी रूप से बीमार था, जिसका इलाज झारखंड राज्य के रांची से चल रहा था और अक्सर वह घर से बिना बताए बाहर निकल जाता था. वहीं बुधवार की देर रात भी घर से पैदल ही निकल गया था और जमुई-मलयपुर मुख्य स्थित कृत्यानंद विद्यालय के समीप किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया.
बोले परिजन- 'अक्सर घर से भाग जाते थे': मृतक के परिजन ने बताया कि अक्सर रंजीत सिंह घर से भाग जाते थे. उनको कई बार हमलोग इधर-उधर से ढूंढ कर लाते थे लेकिन इस बार ऐसे गए कि कभी लौटकर ही नहीं आए. उनकी सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिली.
"घर से अचानक भाग जाते थे. दिमागी रूप से कमजोर थे. बहुत बार पकड़ के लाए थे. मेरे चाचा हैं. कल से लापता थे फिर उनकी मौत की खबर मिली."- मृतक के परिजन