जमुई(झाझा): चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के माध्यम से सोशल मीडिया पर एक व्यवसायी संगठन के अध्यक्ष पर आपत्तिजनक टिप्पणी लिखकर वायरल किया गया था. जिसे लेकर बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ कार्यालय में झाझा के अलग-अलग संगठन के सदस्यों ने एक बैठक की.
इस बैठक में बि.खु.बि महासंघ के अध्यक्ष इंद्रदेव केशरी, मंत्री दयाशंकर प्रसाद, अनुप केशरी, रंधीर माथुरी, राजेश कुमार, केमनिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशियन के बबलू सिन्हा, बीड़ी निर्माता संघ के अध्यक्ष अनिल बरनवाल, नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौर, पवन बरनवाल सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बजट का किया स्वागत, वैसे बिहार को विशेष प्रस्ताव नहीं मिलने से निराश
दुकानदारों को फंसाने का किया जा रहा काम
इस बैठक में जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष के माध्यम से टिप्पणी लिखा गया था कि शहर के एक संगठन के बड़े पदाधिकारी संगठन का मतलब ही भूल गये हैं. दुकानदारों के हित में न सोचकर दुकानदारों को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिये छोटे-मोटे कमीशन के चक्कर में दुकानदारों को फंसाने का काम कर रहे हैं. विषयों पर विशेष रूप से चर्चा कि गई.
ये भी पढ़ें: लखीसराय: चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण
दर्ज किया जाएगा मानहानि का मुकदमा
अन्य संगठन के सदस्यों ने टिप्पणी पर कॉमर्स के अध्यक्ष से स्पष्ट जानकारी देने की बात की है. जिससे यह लोगों के सामने आ जाये कि किस संगठन के पदाधिकारियों के ऊपर उंगली उठाया जा रहा है. वहीं लोगों ने निर्णय लिया कि अगर कॉमर्स के अध्यक्ष अपनी स्पष्टीकरण सभी संगठनों के बीच नहीं रखते हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जायेगा.