जमुई: जिले के ललदैया गांव में एक सनकी पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. तड़के सुबह तीन बजे सनकी पति प्रकाश यादव अचानक उठा और सबसे पहले सो रही पत्नी समुंद्री देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. पास में ही सो रहे 8 साल का सौरव अपनी मां की चीख सुनकर जगा तो उसका भी गला दबा डाला. इसके बाद 5 साल की बेटी ज्योति की भी गर्दन दबाकर हत्या कर दी.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस नृशंस हत्याकांड की खबर मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष सीपी यादव पुलिस बल के साथ पहुंच गए. सनकी प्रकाश ने बड़ी बेरहमी से तीनों को मौत के घाट उतार दिया. गांव के कुछ लोग प्रकाश को मानसिक रूप से विक्षिप्त भी बता रहे हैं.
लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
पत्नी और दो बच्चों की नृशंस हत्या के बाद प्रकाश घर के समीप धान के पुआल में छिपा था. इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिल गई. इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़कर पहले उसकी जमकर पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया.