ETV Bharat / state

Accident in Jamui: मवेशी के लिए चारा लेकर आ रहे युवक को पिकअप ने कुचला, मौके पर ही मौत

बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई है. वो अपने मवेशी के लिए चारा लेकर घर वापस लौट रहा था लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसे कुचला दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में सड़क दुर्घटना
जमुई में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 9:22 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. शख्स नबीनगर से मवेशी के लिए बाइक पर चारा लेकर आ रहा था तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे कुचल दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर घटना की जानकारी के बाद 112 की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. साथ ही पिकअप वाहन को जब्त कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

पढ़ें-Road Accident In Jamui: बच्चे का मुंडन करवाकर देवघर से लौटने के दौरान पेड़ से टकरायी कार, मां की दर्दनाक मौत

चारा लाने गया था शख्स: मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव निवासी चंद्रिका सिंह के 36 वर्ष पुत्र राजीव कुमार सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि राजीव शनिवार की देर शाम अपने मवेशी के लिए चारा लाने के लिए नबीनगर गांव गया था. जब वह चारा लेकर अपने घर लौट रहा था तभी जमुई-लखीसराय गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टाटा 407 वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे राजीव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद टाटा 407 का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग: बताया जा रहा है कि मृतक का एक पुत्र और एक पुत्री है. वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के भाई संजय सिंह ने बताया कि वह शनिवार की देर शाम मवेशी के लिए चारा लाने के लिए नवीनगर गया था। लौटने के क्रम में धनमा गांव के समीप तेज रफ्तार टाटा 407 वाहन ने उसे कुचल दिया और वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वाहन की रफ्तार के कारण लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है. स्थानीय लोगों ने अनियंत्रित वाहनों के रोकथाम के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है.

"वह शनिवार की देर शाम मवेशी के लिए चारा लाने के लिए नवीनगर गया था. लौटने के क्रम में धनमा गांव के समीप तेज रफ्तार टाटा 407 वाहन ने उसे कुचल दिया और वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया."- संजय सिंह, मृतक का भाई

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. शख्स नबीनगर से मवेशी के लिए बाइक पर चारा लेकर आ रहा था तभी तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे कुचल दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि घटना के बाद का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. इधर घटना की जानकारी के बाद 112 की पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. साथ ही पिकअप वाहन को जब्त कर पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.

पढ़ें-Road Accident In Jamui: बच्चे का मुंडन करवाकर देवघर से लौटने के दौरान पेड़ से टकरायी कार, मां की दर्दनाक मौत

चारा लाने गया था शख्स: मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के खड़सारी गांव निवासी चंद्रिका सिंह के 36 वर्ष पुत्र राजीव कुमार सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि राजीव शनिवार की देर शाम अपने मवेशी के लिए चारा लाने के लिए नबीनगर गांव गया था. जब वह चारा लेकर अपने घर लौट रहा था तभी जमुई-लखीसराय गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार टाटा 407 वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे राजीव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद टाटा 407 का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग: बताया जा रहा है कि मृतक का एक पुत्र और एक पुत्री है. वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के भाई संजय सिंह ने बताया कि वह शनिवार की देर शाम मवेशी के लिए चारा लाने के लिए नवीनगर गया था। लौटने के क्रम में धनमा गांव के समीप तेज रफ्तार टाटा 407 वाहन ने उसे कुचल दिया और वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वाहन की रफ्तार के कारण लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है. स्थानीय लोगों ने अनियंत्रित वाहनों के रोकथाम के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है.

"वह शनिवार की देर शाम मवेशी के लिए चारा लाने के लिए नवीनगर गया था. लौटने के क्रम में धनमा गांव के समीप तेज रफ्तार टाटा 407 वाहन ने उसे कुचल दिया और वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया."- संजय सिंह, मृतक का भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.