ETV Bharat / state

जमुई में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट, नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम - घर में घुसकर जमकर लूटपाट

बिहार के जमुई में घर में घुसकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. घटना जिले के लछुआरा थाना क्षेत्र का है. जहां नकाबपोश अपराधियों ने महिलाओं के मुंह को दुपट्टा और रस्सी से बांधकर लूटपाट (Looting women hostage in Jamui) की. पढ़ें पूरी खबर..

Looting women hostage in Jamui
Looting women hostage in Jamui
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 11:00 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में लूट (Robbery In Jamui) की घटना हुई है. जिले के लछुआरा थाना क्षेत्र में बीती रात चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने एक घर में घुसकर जमकर लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने महिलाओं को बंधक बनाकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हथियार के बल पर घर से 80 हजार नगद समेत डेढ़ भर सोना और चांदी के जेवर और घर में रखे बर्तन लेकर फरार हो गये.

ये भी पढे़ं-बेतिया: CSP संचालक से हथियार के बल पर 2.43 लाख की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस

घर में घुसकर लूटपाट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर के सदस्य रात्रि में घर में खाना-पीना खाकर के लिए सोने चले गए. देर रात 4-5 की संख्या में नकाबपोश अपराधी अचानक से घर पर आ धमके. अपराधियों ने घर में घुसकर दहशत फैलाने के लिए पुरुष के साथ मारपीट किया. उसके बाद महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें बंधक बना दिया. बदमाशों ने दुपट्टा से सभी का हाथ और मुंह को बांधकर एक रूम में बंद कर दिया. जिसके बाद हथियार के बल पर धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा और घर से 80 हजार नगद समेत डेढ़ भर सोना और चांदी जैसे ढेर सारा सामान और घर में रखे हुए कई बर्तन अपने साथ लेकर फरार हो गये.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस: घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने घर वालों को धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी भी तरह का हल्ला या बवाल किया गया तो इसका अंजाम बुरा होगा. इधर, घटना के बाद घर वालों ने पुलिस ने लूट की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-लखीसरायः विक्रमशिला एक्सप्रेस की पार्सल बोगी से लूट की सामग्री बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

जमुई: बिहार के जमुई में लूट (Robbery In Jamui) की घटना हुई है. जिले के लछुआरा थाना क्षेत्र में बीती रात चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने एक घर में घुसकर जमकर लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने महिलाओं को बंधक बनाकर उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हथियार के बल पर घर से 80 हजार नगद समेत डेढ़ भर सोना और चांदी के जेवर और घर में रखे बर्तन लेकर फरार हो गये.

ये भी पढे़ं-बेतिया: CSP संचालक से हथियार के बल पर 2.43 लाख की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस

घर में घुसकर लूटपाट: घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर के सदस्य रात्रि में घर में खाना-पीना खाकर के लिए सोने चले गए. देर रात 4-5 की संख्या में नकाबपोश अपराधी अचानक से घर पर आ धमके. अपराधियों ने घर में घुसकर दहशत फैलाने के लिए पुरुष के साथ मारपीट किया. उसके बाद महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें बंधक बना दिया. बदमाशों ने दुपट्टा से सभी का हाथ और मुंह को बांधकर एक रूम में बंद कर दिया. जिसके बाद हथियार के बल पर धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा और घर से 80 हजार नगद समेत डेढ़ भर सोना और चांदी जैसे ढेर सारा सामान और घर में रखे हुए कई बर्तन अपने साथ लेकर फरार हो गये.

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस: घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने घर वालों को धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी भी तरह का हल्ला या बवाल किया गया तो इसका अंजाम बुरा होगा. इधर, घटना के बाद घर वालों ने पुलिस ने लूट की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-लखीसरायः विक्रमशिला एक्सप्रेस की पार्सल बोगी से लूट की सामग्री बरामद, 2 लोग गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.