ETV Bharat / state

राज्यपाल से मिला LJP (रामविलास) का प्रतिनिधिमंडल, की नीतीश सरकार बर्खास्त करने की मांग - demand for dismissal of Nitish government

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का सात सदस्यीय शिष्टमंडल बिहार के राज्यपाल फागु चौहान से मिला. सभी ने बिहार में शराबबंदी कानून की पोल खोलते हुए नीतीश कुमार के सरकार को बर्खास्त ( Demand for dismissal of Nitish government ) करने की मांग की.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का शिष्टमंडल
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का शिष्टमंडल
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:39 PM IST

जमुईः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का सात सदस्यीय शिष्टमंडल बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ( Bihar Governor Phagu Chauhan ) से मिलकर नीतीश सरकार के बर्खास्तगी की मांग की है. शिष्टमंडल ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट रूप से इस बात का उल्लेख किया है कि विधानमंडल में शराब की बोतल मिलना बिहार में पूर्ण शराबबंदी ( Liquor Ban in Bihar ) कानून ध्वस्त ( Prohibition Law Demolished ) होने का संकेत दे रहा है.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार की बिहार यात्रा से महिलाएं खुश, कहा- 'शराबमुक्त बिहार' बनाने के लिए CM का आभार

किसी होटल में, घर, प्रतिष्ठान में शराब और शराब की बोतल मिलने पर होटल या प्रतिष्ठान, घर को सील कर दिया जाता है. मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाता है. विधान मंडल दल के नेता नीतीश कुमार हैं, फिर भी अभी तक विधानमंडल को सील करने और नीतीश कुमार के विरुद्ध मुकदमा कर जेल भेजने की कार्रवाई क्यों नहीं हुई. मुख्यमंत्री को नैतिक जिम्मेवारी लेकर इस्तीफा करना चाहिए था लेकिन नहीं किये तो शीघ्र ही राज्यपाल महोदय को नीतीश सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.

शिष्टमंडल ने अपने ज्ञापन में यह भी कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की भी अवहेलना की है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार किसी महिला की सिर्फ महिला पुलिस ही तलाशी ले सकती है या गिरफ्तार कर सकती है. राजीव नगर की घटना और पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा दुल्हन के कमरे में घुसकर तलाशी लेना सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के विरुद्ध है. फिर भी नीतीश कुमार ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करके सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अवहेलना की है.

राज्य की गिरती विधि-व्यवस्था, आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा हो रही वृद्धि के संबंध में राज्यपाल महोदय को विस्तारित रूप से बताया गया. शिष्टमंडल ने कहा कि आपराधिक घटनाओं में 62.5% वृद्धि हुई है. बिहार के विकास की पोल नीति आयोग ने खोल दी है. बिहार विकास के मामले में अंतिम पायदान पर है. बिहार में 51.3% लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. इन सब बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक राज्यपाल महोदय से चर्चा करने के बाद शिष्टमंडल ने बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.

उक्त आशय की लोजपा (रामविलास) पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने दी. शिष्टमंडल में डॉ. सत्यानंद शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, प्रधान महासचिव संजय पासवान, संगठन मंत्री संजय सिंह, अशरफ अंसारी, युवा राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान एवं कृष्णा सिंह कल्लू शामिल थे.

यह भी पढ़ें- LJP स्थापना दिवस में विरोधियों पर बरसे चिराग, कहा- 'शेर का बेटा किसी के सामने झुकने वाला नहीं'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुईः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का सात सदस्यीय शिष्टमंडल बिहार के राज्यपाल फागु चौहान ( Bihar Governor Phagu Chauhan ) से मिलकर नीतीश सरकार के बर्खास्तगी की मांग की है. शिष्टमंडल ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट रूप से इस बात का उल्लेख किया है कि विधानमंडल में शराब की बोतल मिलना बिहार में पूर्ण शराबबंदी ( Liquor Ban in Bihar ) कानून ध्वस्त ( Prohibition Law Demolished ) होने का संकेत दे रहा है.

यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार की बिहार यात्रा से महिलाएं खुश, कहा- 'शराबमुक्त बिहार' बनाने के लिए CM का आभार

किसी होटल में, घर, प्रतिष्ठान में शराब और शराब की बोतल मिलने पर होटल या प्रतिष्ठान, घर को सील कर दिया जाता है. मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा जाता है. विधान मंडल दल के नेता नीतीश कुमार हैं, फिर भी अभी तक विधानमंडल को सील करने और नीतीश कुमार के विरुद्ध मुकदमा कर जेल भेजने की कार्रवाई क्यों नहीं हुई. मुख्यमंत्री को नैतिक जिम्मेवारी लेकर इस्तीफा करना चाहिए था लेकिन नहीं किये तो शीघ्र ही राज्यपाल महोदय को नीतीश सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.

शिष्टमंडल ने अपने ज्ञापन में यह भी कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की भी अवहेलना की है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार किसी महिला की सिर्फ महिला पुलिस ही तलाशी ले सकती है या गिरफ्तार कर सकती है. राजीव नगर की घटना और पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा दुल्हन के कमरे में घुसकर तलाशी लेना सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के विरुद्ध है. फिर भी नीतीश कुमार ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन करके सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का अवहेलना की है.

राज्य की गिरती विधि-व्यवस्था, आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा हो रही वृद्धि के संबंध में राज्यपाल महोदय को विस्तारित रूप से बताया गया. शिष्टमंडल ने कहा कि आपराधिक घटनाओं में 62.5% वृद्धि हुई है. बिहार के विकास की पोल नीति आयोग ने खोल दी है. बिहार विकास के मामले में अंतिम पायदान पर है. बिहार में 51.3% लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. इन सब बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक राज्यपाल महोदय से चर्चा करने के बाद शिष्टमंडल ने बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.

उक्त आशय की लोजपा (रामविलास) पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने दी. शिष्टमंडल में डॉ. सत्यानंद शर्मा राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा, प्रधान महासचिव संजय पासवान, संगठन मंत्री संजय सिंह, अशरफ अंसारी, युवा राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान एवं कृष्णा सिंह कल्लू शामिल थे.

यह भी पढ़ें- LJP स्थापना दिवस में विरोधियों पर बरसे चिराग, कहा- 'शेर का बेटा किसी के सामने झुकने वाला नहीं'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.