जमुईः सिकंदरा मुख्य मार्ग के लगमा नहर के समीप गुरुवार की सुबह 6:33 बजे के करीब सिकंदरा की ओर से आ रही स्कार्पियो ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया था. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि सिकंदरा की ओर से आ रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.
इसे भी पढ़ेंः जमुई में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही मौत
मौके पर मौतः टक्कर के बाद बाइक सवार करीब सड़क से दस फीट ऊपर अछल जाता है. जमीन पर गिरते ही उसकी मौत हो जाती है. घटना के स्कार्पियो का चालक गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश करता है. मौके पर मौजूद चार पांच लोगों ने वाहन को रोकने की कोशिश की. लेकिन, चालक वाहन की गति तेज कर मनियड्डा की ओर जाने वाली कच्ची सड़क की ओर भाग निकलता है.
इसे भी पढ़ेंः टायर की ट्यूब पर चढ़कर तालाब में नहा रहा था युवक, फटा ट्यूब और डूबने से हो गयी मौत
पुलिस कर रही तलाशः घटना की जानकारी के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी वाहन चालक को पकड़ने के कोशिश कर रही है. बताया जाता है कि इस सड़क दुर्घटना में सदर प्रखंड क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी राजेंद्र महतो का 24 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार की मौत हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया, जिसकी पहचान लोहरा निवासी छोटू ठाकुर के रूप में हुई है.