ETV Bharat / state

पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, शौच के बहाने हथकड़ी सहित हुआ फरार - जमुई में शराब बरामद

नवादा में पुलिस ने दो बाइक से शराब बरामद की. एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जबकि दूसरा पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर फरार हो गया. गिरफ्तार तस्कर शौच का बहाना बनाकर पुलिस को चक्सा देकर फरार हो गया.

नवादा
नवादा
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:50 PM IST

नवादा: जिले में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान दो बाइक से शराब बरामद की है. गिरफ्तारी के बाद एक चालक शौच का बहाना बनाकर हथकड़ी सहित फरार हो गया. जबकि एक तस्कर पहले ही बाइक छोड़कर भाग हो चुका था.

नवादा
पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर

80 लीटर शराब बरामद
दरअसल रजौली थाना क्षेत्र की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से दो बाइक पर शराब की खेप लाई जा रही है. जिले थाना क्षेत्र में खपाने की योजना है. सूचना के बाद पुलिस चैथा गांव के पास वहान जांच करने लगी. उसी दौरान पुलिस को देख एक तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस दूसरे को पकड़ने में कामयाब रही. लेकिन वह शौच का बनाना बनाकर पुलिस को चकमा देने में कायमयाब रहा. उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार दोनों बाइक से करीब 80 लीटर शराब बरामद की गई है. फरार तस्करों की खोजबीन की जा रही है. साथ ही जिन पुलिस कर्मियों की लापरवाही की वजह से तस्तर फरार हुए हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

नवादा
इसी ट्रक से बरामद किया गया शराब

जमुई में 200 पेटी शराब जब्त
जमुई में भी उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक मिनी ट्रक से 200 पेटी विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने वाहन को जब्त करने के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. चालक शराब के नशे में घुत था.

पेश है रिपोर्ट

20 लाख रुपए आंकी जा रही जब्त शराब की कीमत
दरअसल उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह से शराब लदा एक मिनी ट्रक जमुई होते हुए नवादा जाने वाला है. जिसके बाद विभाग के अधिकारी जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया जंगल के वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शराब लदे ट्रक को जब्त कर लिए. गिरफ्तार चालक की पहचान नवादा जिले के पकरी बरामा थाना अंतर्गत मड़वा गांव निवासी कामेश्वर यादव का पुत्र अशोक यादव के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है.

नवादा: जिले में उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान दो बाइक से शराब बरामद की है. गिरफ्तारी के बाद एक चालक शौच का बहाना बनाकर हथकड़ी सहित फरार हो गया. जबकि एक तस्कर पहले ही बाइक छोड़कर भाग हो चुका था.

नवादा
पुलिस की गिरफ्त में शराब तस्कर

80 लीटर शराब बरामद
दरअसल रजौली थाना क्षेत्र की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से दो बाइक पर शराब की खेप लाई जा रही है. जिले थाना क्षेत्र में खपाने की योजना है. सूचना के बाद पुलिस चैथा गांव के पास वहान जांच करने लगी. उसी दौरान पुलिस को देख एक तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस दूसरे को पकड़ने में कामयाब रही. लेकिन वह शौच का बनाना बनाकर पुलिस को चकमा देने में कायमयाब रहा. उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत कुमार दोनों बाइक से करीब 80 लीटर शराब बरामद की गई है. फरार तस्करों की खोजबीन की जा रही है. साथ ही जिन पुलिस कर्मियों की लापरवाही की वजह से तस्तर फरार हुए हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

नवादा
इसी ट्रक से बरामद किया गया शराब

जमुई में 200 पेटी शराब जब्त
जमुई में भी उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान एक मिनी ट्रक से 200 पेटी विदेशी शराब बरामद की है. पुलिस ने वाहन को जब्त करने के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. चालक शराब के नशे में घुत था.

पेश है रिपोर्ट

20 लाख रुपए आंकी जा रही जब्त शराब की कीमत
दरअसल उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरिडीह से शराब लदा एक मिनी ट्रक जमुई होते हुए नवादा जाने वाला है. जिसके बाद विभाग के अधिकारी जमुई-चकाई मुख्य मार्ग के बटिया जंगल के वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शराब लदे ट्रक को जब्त कर लिए. गिरफ्तार चालक की पहचान नवादा जिले के पकरी बरामा थाना अंतर्गत मड़वा गांव निवासी कामेश्वर यादव का पुत्र अशोक यादव के रूप में हुई है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.