जमुई: बिहार के जमुई में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां उत्पाद विभाग की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को पकड़ा है. जब्त शराब की कीमत दो लाख रुपये आंकी जा रही है. तस्कर मैजिक वाहन में तहखाने बनाकर शराब की तस्करी कर (Liquor Smuggling In Jamui) झारखंड से खगड़िया ले जा रहे दो लाख रुपय के विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को चकाई चेकपोस्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की गयी है.
ये भी पढ़ें : Jamui News: छत पर सो रही महिला पर आधी रात को अपराधी ने किया हमला, हालत गंभीर
"झारखंड से जमुई की रास्ते अवैध शराब के तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की एक टीम गठित की गई. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सहरसा जिले के सर्बिला थाना क्षेत्र अंतर्गत महारथ गांव निवासी मंगल शर्मा के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है." -संजीव ठाकुर. उत्पाद अधीक्षक
528 बोतल शराब बरामद : बताया जाता है कि शराब तस्कर वाहन के अंदर तहखाना बना रखा था. जिसमें स्पेशल ब्रांड का 104 बोतल और इम्पेरियल स्टाइल ब्रांड का 528 बोतल शराब बरामद किया गया. पुलिस ने कुल 173.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही मैजिक वाहन को जब्त कर एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सहरसा जिले के सर्बिला थाना क्षेत्र अंतर्गत महारथ गांव निवासी मंगल शर्मा के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है. उत्पाद विभाग एक बड़ी कामयाबी मान रही है.
शराब तस्करों में हड़कंप: इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि झारखंड से जमुई की रास्ते अवैध शराब के तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की एक टीम गठित की गई. उसके बाद चकाई चेकपोस्ट पर छापेमारी की गई. इस दौरान एक मैजिक वाहन में बनाये गए तहखाना से विभिन्न ब्रांड के कुल 173.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है और एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.