ETV Bharat / state

Jamui Crime News: अपहृत लड़के को पुलिस ने छुड़ाया, हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में एक अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा (Kidnapping case disclosed in Jamui) किया है. पिछले महीने एक लड़के का अपहरण हो गया था. बदमाश उसी के फोन से घरवालों को काॅल कर फिरौती मांग रहे थे. इसी मामले में पुलिस तीन आरोपियों को हथियार, गोली और अपहृत के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 8, 2023, 6:47 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में एक अपहृत लड़के को पुलिस ने बरामद कर लिया. किडनैपिंग मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार (Kidnapping accused arrested with weapon in Jamui ) किया गया है. लड़के का अपहरण करने वाले अपराधियों के पास से हथियार और गोली भी बरामद की गई है. मिली जानकारी के अनुसार छह फरवरी को रकतरोहनिया के पास से संतोष साव नामक लड़के का अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने अपहृत लड़के के मोबाइल से ही फिरौती की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः जमुई में अपहरण के आरोपी के घर कुर्की, 16 महीने से काट रहा फरारी, देखें VIDEO

अपहृत के मोबाइल से ही मांग रहा था फिरौतीः छह फरवरी को संतोष साव नाम के एक लड़के की रकतरोहनिया के पास से किडनैपिंग की गई थी. इस मामले में अपराधी अपहृत के मोबाइल से ही उसके परिजन को काॅल कर फिरौती की मांग कर रहे थे. इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. इसमें तीन थानाध्यक्ष झाझा, खैरा और सोनो के साथ पुलिस तकनीकी अनुसंधान टीम को भी शामिल किया गया.

हथियार और गोली के साथ गिरफ्तारः पुलिस ने अपरहण मामले का उद्भेदन करते हुऐ छापेमारी के दौरान तीन अपहरणकर्ता अमित यादव, विशुन दास और सुनील कुमार दास को अपहृत के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. बरामद मोबाइल से ही फिरौती मांगी जा रही थी. अपहरणकर्ताओं के पास से एक अन्य मोबाइल के साथ-साथ एक लोडेड देसी पिस्तौल और एक 315 बोर की जिंदा गोली भी बरामद की गई है. साथ ही घटना में अपहरणकर्ताओं द्वारा प्रयोग में लाया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया.

जमुई: बिहार के जमुई में एक अपहृत लड़के को पुलिस ने बरामद कर लिया. किडनैपिंग मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार (Kidnapping accused arrested with weapon in Jamui ) किया गया है. लड़के का अपहरण करने वाले अपराधियों के पास से हथियार और गोली भी बरामद की गई है. मिली जानकारी के अनुसार छह फरवरी को रकतरोहनिया के पास से संतोष साव नामक लड़के का अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने अपहृत लड़के के मोबाइल से ही फिरौती की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः जमुई में अपहरण के आरोपी के घर कुर्की, 16 महीने से काट रहा फरारी, देखें VIDEO

अपहृत के मोबाइल से ही मांग रहा था फिरौतीः छह फरवरी को संतोष साव नाम के एक लड़के की रकतरोहनिया के पास से किडनैपिंग की गई थी. इस मामले में अपराधी अपहृत के मोबाइल से ही उसके परिजन को काॅल कर फिरौती की मांग कर रहे थे. इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. इसमें तीन थानाध्यक्ष झाझा, खैरा और सोनो के साथ पुलिस तकनीकी अनुसंधान टीम को भी शामिल किया गया.

हथियार और गोली के साथ गिरफ्तारः पुलिस ने अपरहण मामले का उद्भेदन करते हुऐ छापेमारी के दौरान तीन अपहरणकर्ता अमित यादव, विशुन दास और सुनील कुमार दास को अपहृत के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया. बरामद मोबाइल से ही फिरौती मांगी जा रही थी. अपहरणकर्ताओं के पास से एक अन्य मोबाइल के साथ-साथ एक लोडेड देसी पिस्तौल और एक 315 बोर की जिंदा गोली भी बरामद की गई है. साथ ही घटना में अपहरणकर्ताओं द्वारा प्रयोग में लाया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.