जमुई: झारखंड की सारवां थाना पुलिस को (Big success for Jharkhand police in Bihar) बिहार में बड़ी सफलती मिली है. पुलिस ने छिटपांचूडीह गांव के अपहृत एक बालक को अपहर्ता के साथ बरामद किया है. उसकी बरामदगी गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा टेम्पो स्टैंड से की गई है. मामले में संलिप्त युवक को गिरफ्तार कर झारखंड ले गई है. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : जमुई में शिक्षक से मांगी लेवी: दो आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख नकद.. 200 कंबल देने की धमकी दी थी
सारवां थाना में दर्ज कराया था मामला : जानकारी के अनुसार, सारवां थाना के छिटपांचूडीह गांव के सुनील शर्मा के पुत्र आदित्य कुमार का अपहरण किया गया था. इस मामले में सारवां पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के कानन गांव निवासी तुलसी साव के पुत्र विक्की साव को अपहर्ता व अपहृत बालक के साथ बरामद किया है. बताते चलें कि इस मामले को लेकर छिटपांचूडीह गांव निवासी सुनील शर्मा द्वारा सारवां थाना में मामला दर्ज करवाया गया था
परिजनों से मिले थे झारखंड के कृषि मंत्री: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने परिजनों से मुलाकात की थी. कृषि मंत्री की पहल पर झारखंड पुलिस और बिहार की जमुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता को बच्चे के साथ बरामद किया है. उन्होंने परिजनों के बताया कि बच्चे को जमुई के गिद्धौर से बरामद कर लिया है. पुलिस उसे झारखंड लेकर आ रही है.
"गिरफ्तार आरोपी विक्की साव द्वारा अपहृत बालक आदित्य के पिता से अपहरण के बाद 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही थी. मामले में संलिप्त अपहर्ता कानन निवासी विक्की साव को गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा टेम्पो स्टेंड से बालक सहित गिरफ्तार किया गया है. जिसे पूछताछ के लिए झारखंड ले जाया जा रहा है. जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा." - अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी, सारवां झारखंड
"सारवां थाना पुलिस द्वारा अपहृत बालक को अपहर्ता सहित बरामद कर मामले की छानबीन के लिए झारखंड ले जाया जा रहा है. मामले में छानबीन जारी है. बदमाशों ने अपहरण करने के बाद परिजनों से पांच लाख रुपये की मांग की थी."- बृजभूषण सिंह, गिद्धौर थानाध्यक्ष