जमुई: जिले के सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और प्रदेश युवा संगठन सचिव-जनता दल के नेताओं ने मंदिर, बैंक और सामूहिक जगहों को सैनिटाइज कराया. इसके साथ ही कार्यक्रताओं ने कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों के बीच मास्क का वितरण किया.
कई क्षेत्रों को कराया गया सैनिटाइज
जिले में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. कोरोना महामारी से बचने को लेकर खैरा बाजार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,ग्रामीण बैंक, गोपालपुर और पब्लिक आवागमन वाले क्षेत्रों को सैनिटाइज कराया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से दूरी बनाकर रहने की अपली की.
मास्क और सैनिटाइजर का वितरण
कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मास्क, सैनीटाइजर का भी वितरण किया. इस मौके पर जदयू जमुई के युवा अध्यक्ष सुजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष महेश रावत, नीतीश कुमार, डब्लू कुमार, हीरो रावत, पिंटू कुमार, अरविंद मंडल, तरुण ठाकुर, कार्यजीत सिंह, श्याम रावत, पिंटू रावत, नारायण मांझी, गौतम मांझी, मदन तांती, श्यामसुंदर मिस्त्री, जितेंद्र सिन्हा, सुजीत कुमार मेहता, रणवीर कुमार, राजेश कुमार, पिंटू कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.